Move to Jagran APP

32GB तक रैम और कई टॉप क्लास फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Infinix का लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप, कमाल के हैं स्पेक्स

Infinix ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है जिसे Infinix GT Book के नाम से जाना जाता है। इस डिवाइस को आज यानी मंगलवार 21 मई को लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में आपको 32GB रैम 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9 प्रोसेसर के Nvidia GeForce RTX 4060 GPU का विकल्प मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Tue, 21 May 2024 02:02 PM (IST)Updated: Tue, 21 May 2024 02:02 PM (IST)
Infinix GT Book हुआ लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अपने कस्टमर्स को बेहतरीन तोहफा देते हुए Infinix ने अपने नए फोन के साथ-साथ Infinix GT Book लैपटॉप को भी लॉन्च किया है। इस डिवाइस को भारत में मंगलवार, 21 मई को पेश किया गया है। इस डिवाइस में कई खास फीचर्स मिलते है, जिसमें RGB लाइटिंग के साथ-साथ RGB कीबोर्ड और साइबर मेचा डिजाइन की सुविधा है।

इसके अलावा लैपटॉप को 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9 प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 4060 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें 32GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Infinix GT Book की कीमत

  • कीमत की बात करें तो भारत में Infinix GT Book के 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 सीपीयू और एनवीडिया GeForce RTX 3050 GPU विकल्प की कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है।
  • वहीं इसके Nvidia GeForce RTX 4050 और 13वीं पीढ़ी के Intel Core i5 वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये और Nvidia GeForce RTX 4060 वेरिएंट के साथ 13वीं पीढ़ी के Intel Core i9 विकल्प की कीमत 99,990 रुपये है।
  • ये विशेष लॉन्च कीमतें हैं और Infinix इन डिवाइस के साथ लिमिटेड समय तक मुफ्त गेमिंग किट भी पेश कर रहा है।
  • इस किट में किट में एक RGB माउस, RGB गेमिंग हेडफोन और एक RGB माउस पैड शामिल होगा।
  • गेमिंग लैपटॉप को दो कलर ऑप्शन- मेचा सिल्वर और मेचा ग्रे में पेश किया गया है। आप इसे 27 मई से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें - सुपर ब्राइट फ्लैगशिप डिस्प्ले वाला रियलमी फोन कल होगा लॉन्च, कौन-से यूजर्स को लुभाएगा नया स्मार्टफोन

Infinix GT Book के फीचर्स

डिस्प्ले- Infinix GT Book में 16-इंच फुल-HD+ (1,920 x 1,200) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300nits तक का पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- इस गेमिंग लैपटॉप में 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9 प्रोसेसर दिए गए है जिसे Nvidia GeForce RTX 4060 GPU के साथ जोड़ा गया है।

स्टोरेज- यह डिवाइस 32GB तक LPDDR5x रैम और 1TB PCle 4.0 SSD स्टोरेज को के साथ आता है और यह विंडोज 11 पर काम करता है। इसमें तीन ग्राफिक्स पावर मोड - डेडिकेटेड जीपीयू, डायनेमिक और इंटीग्रेटेड जीपीयू के विकल्पों के साथ एक डेडिकेटेड गेम मोड है, जिसे एमयूएक्स स्विच सेटिंग्स के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

बैटरी- Infinix GT Book में 70Wh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप को ढाई घंटे में फुल चार्ज कर देगा और छह घंटे तक की बैटरी लाइफ देगा।

कनेक्टिविटी विकल्प- इस लैपटॉप में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें -Jio AirFiber: अफोर्डेबल कीमत में मिलेगा हाई स्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट, जानिए कैसे लगवाएं कनेक्शन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.