Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Y6 Pro (2019) ड्यूड्रॉप डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर डिटेल्स

    Huawei Y6 Pro (2019) पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किए गए Huawei Y6 Pro (2018) का अपग्रेडेड वेरिएंट है

    By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 03:28 PM (IST)
    Huawei Y6 Pro (2019) ड्यूड्रॉप डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर डिटेल्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। Huawei Y6 Pro (2019) को श्रीलंका में पेश किया गया है। इसे लेदर फिनिश बैक कवर और फुलव्यू ड्यूड्रॉप डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। यह फोन एंबर ब्राउन और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि Huawei Y6 Pro (2019) पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किए गए Huawei Y6 Pro (2018) का अपग्रेडेड वेरिएंट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Y6 Pro (2019) के फीचर्स:

    यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इस पर EMUI 9.0 पर काम करता है। यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है। इसमें 6.09 इंच का एचडी+ फुलव्यू ड्यड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन 3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.8 है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Huawei Y6 Pro (2019) को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह एआई पावर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी से लैस है।

    Huawei Y6 Pro (2018) के फीचर्स:

    फोन में 5.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और सुरक्षा के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 SoC के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है। इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    JioRail ऐप से तत्काल टिकट चंद सेकेंड्स में कर सकेंगे बुक, जानें कैसे करेगा काम

    Jio 399 रुपये के रिचार्ज पर दे रहा 399 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

    Xiaomi Redmi Note 7 फरवरी में भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स