18-इंच फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Huawei का फोल्डेबल लैपटॉप, इतनी है कीमत
Huawei ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल लैपटॉप MateBook Fold Ultimate Design को चीन में लॉन्च किया है। इसमें 18 इंच की फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन है और LTPO टेक्नोलॉजी के साथ ये लैपटॉप एनर्जी एफिशिएंसी में 30% सुधार लाता है। इसमें वर्चुअल और फिजिकल कीबोर्ड सपोर्ट HarmonyOS 5 और प्रीमियम डिजाइन है। आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को विस्तार से जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei MateBook Fold Ultimate Design को सोमवार को चीन में Huawei Nova 14 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया। इस फोल्डेबल लैपटॉप में 18 इंच की 4:3 फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन है। ये डिस्प्ले LTPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, जो दावे के मुताबिक लैपटॉप में पहली बार दिया गया है। हुवावे का कहना है कि नया डिस्प्ले 30 प्रतिशत एनर्जी एफिशिएंसी इंप्रूव करता है। MateBook Fold Ultimate Design में बेसाल्ट वाटर ड्रॉप हिन्ज है, जो सीमलेस लुक देता है। ये वर्चुअल और फिजिकल पोर्टेबल कीबोर्ड को सपोर्ट करता है।
Huawei MateBook Fold Ultimate Design की कीमत
चीन में Huawei MateBook Fold Ultimate Design की कीमत 32GB + 1TB वेरिएंट के लिए CNY 23,999 (लगभग 2,84,739 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 32GB + 2TB वेरिएंट की कीमत CNY 26,999 (लगभग 3,20,283 रुपये) है। लैपटॉप हुवावे चाइना ई-स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। ये 6 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और क्लाउड वाटर ब्लू, फोर्जिंग शैडो ब्लैक और स्काईलाइन व्हाइट कलर ऑप्शन्स में मिलेगा।
Huawei MateBook Fold Ultimate Design के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Huawei MateBook Fold Ultimate Design में 18 इंच का 3K (3,296×2,472 पिक्सल) डबल-लेयर फ्लेक्सिबल LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 4:3 आस्पेक्ट रेशियो और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। पैनल HDR10+ को सपोर्ट करता है, TÜV Rheinland Eye Comfort 3.0 सर्टिफिकेशन और 1,440Hz PWM डिमिंग रेट के साथ आता है। फोल्ड करने पर 13 इंच की स्क्रीन 2,472×1,648 पिक्सल रेजोल्यूशन और 3:2 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करती है।
हुवावे ने MateBook Fold Ultimate Design के चिपसेट की जानकारी नहीं दी है। लैपटॉप HarmonyOS 5 पर चलता है और 32GB RAM के साथ 2TB SSD स्टोरेज तक सपोर्ट करता है। इसमें 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Huawei MateBook Fold Ultimate Design में 74.69Wh बैटरी है, जो USB Type-C पोर्ट के जरिए 140W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी में Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.2 शामिल हैं। लैपटॉप में सिक्स-स्पीकर सिस्टम और क्वाड-माइक सेटअप है। इसमें इंटीग्रेटेड स्टैंड और 5mm पतला एल्युमिनियम अलॉय पोर्टेबल कीबोर्ड है।
हुवावे का दावा है कि लैपटॉप में 'अल्ट्रा-थिन हाई-परफॉर्मेंस फोल्डिंग आर्किटेक्चर' और बेसाल्ट वाटर ड्रॉप हिन्ज के साथ डायमंड एल्यूमिनियम डबल फैन है। अनफोल्ड करने पर इसका साइज 382.5×288.5×7.6 mm होता, जबकि राइट एज 7.3mm थिक है। इस फोल्डेबल लैपटॉप का वजन 1.16kg है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।