Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 5,499 रुपये की कीमत पर, Huawei ने लांच किया सस्ता फिटनेस ट्रैकर Honor band Z1

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2015 11:12 AM (IST)

    Honor 7 स्मार्टफोन के साथ-साथ Huawei ने Honor band Z1 फिटनेस ट्रैकर को 5,499 रुपये की कीमत पर लांच किया है| अक्टूबर के अंत तक इसकी बिक्री भी आरंभ हो जाएगी

    Honor 7 स्मार्टफोन के साथ-साथ Huawei ने Honor band Z1 फिटनेस ट्रैकर को 5,499 रुपये की कीमत पर लांच किया है| अक्टूबर के अंत तक इसकी बिक्री भी आरंभ हो जाएगी|

    Honor band Z1 गोल आकार में 1.06 इंच की OLED डिस्प्ले और 128X128 पिक्सल रेसोलुशन के साथ आता है| रबर रिस्ट स्ट्रैप के साथ आने वाला यह band Cortex M4 STM32F411 चिपसेट के साथ 128KB रैम पर कार्य करता है| इसमें 70mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने के बाद 4 दिनों तक चल सकती है| इसका 14 दिनों का स्टैंडबाय टाइम है| यूजर्स इसे मैग्नेटिक चार्जिंग डॉक से मात्र 1.5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IP68 सर्टिफिकेशन इसे और खास बनाता है| Honor band z1 डस्ट-प्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट है| यह आईओएस और एंड्रायड दोनों के साथ कार्य करने में सक्षम है| यह आपके फोन से 10m के रेडियस में ब्लूटूथ द्वारा भी कनेक्ट हो सकता है|

    Honor band Z1 यूजर की फिटनेस ट्रैक करने के लिए MyFitnessPAl एप के साथ कार्य करता है| यह फिटनेस ट्रैकिंग के आलावा यूजर्स नोटिफिकेशन्स एलर्ट्स,कॉल रिमाइंडर,एसएमएस नोटिफिकेशन्स,कैलेंडर फंक्शन्स जैसे कई कार्य करता है|