Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6620mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत करीब 14 हजार रुपये

    Huawei Enjoy 80 को चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें 6620mAh बैटरी और 40W फास्ट चार्जिंग है। 50MP मेन कैमरा 8MP सेल्फी शूटर और HarmonyOS 4.0 से लैस ये फोन 8GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज ऑफर कर रहा है। Enjoy X बटन जैसे फीचर इसे खास बनाते हैं। इसे तीन कलर ऑप्शन में ऑफर किया गया है। इसकी कीमत 14000 रुपये से शुरू है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 23 Apr 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Huawei Enjoy 80 को चीन में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei Enjoy 80 को बीते दिनों चीन में लॉन्च किया गया, जिसमें 6,620mAh की बैटरी है। ये बैटरी शामिल पावर एडाप्टर के साथ 40W पर चार्ज हो सकती है। इसमें 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स HarmonyOS 4.0 पर चलता है और 8GB रैम के साथ 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। नए Enjoy 80 हैंडसेट अपने पुराने मॉडल Huawei Enjoy 70 की तरह डेडिकेटेड Enjoy X बटन भी ऑफर करता है। इसे दिसंबर 2023 में चीन में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Enjoy 80 की कीमत और उपलब्धता

    Huawei Enjoy 80 की कीमत बेस 8GB + 128GB मॉडल के लिए CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) तय की गई है। जबकि 256GB और 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स की कीमत क्रमशः CNY 1,399 (लगभग 16,300 रुपये) और CNY 1,699 (लगभग 19,800 रुपये) रखी गई है। फोन ब्लू, ग्रीन, गोल्ड ब्लैक और स्काई व्हाइट (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन्स में Huawei China ई-स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    Huawei Enjoy 80 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Huawei Enjoy 80 में 6.67-इंच HD+ (720×1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 264ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर करती है। कंपनी ने ये खुलासा नहीं किया कि डिवाइस को कौन सा चिपसेट है। फोन 8GB रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। ये HarmonyOS 4.0 पर चलता है।

    फोटोग्राफी के लिए, Huawei Enjoy 80 सिंगल 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर से लैस है, जिसमें f/1.8 अपर्चर है, साथ में LED फ्लैश यूनिट और सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर है। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग है।

    Huawei Enjoy 80 में 6,620mAh की बैटरी है, जो 40W Huawei SuperCharge सपोर्ट करती है। ऑथेंटिकेशन के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में क्विक एक्सेस के लिए Enjoy X Key है, जिसे लेफ्ट एज पर प्लेस किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G, Bluetooth 5.1, Wi-Fi 5, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें IR ब्लास्टर भी है, जिसे हाउसहोल्ड अप्लायंसेज को कंट्रोल करने के लिए यूज किया जा सकता है।

    Huawei Enjoy 80 के ब्लैक, ब्लू और गोल्ड वेरिएंट्स का साइज 166.05 × 76.58 × 8.25mm है और वजन 203 ग्राम है। वहीं, फॉक्स लेदर बैक पैनल वाला ग्रीन वेरिएंट 8.33mm प्रोफाइल के साथ 206 ग्राम वजन का है।

    यह भी पढ़ें: Asus के दो नए लैपटॉप हुए भारत में लॉन्च, एक में है टच स्क्रीन डिस्प्ले भी; शुरुआती कीमत 67,990 रुपये