Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 वर्कआउट मोड्स और 14 दिन की बैटरी सपोर्ट के साथ Huawei Band 10 लॉन्च, जानें बाकी फीचर्स

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 05:49 PM (IST)

    Huawei Band 10 को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया गया है। ये चाइनीज कंपनी का लेटेस्ट फिटनेस वियरेबल है। इस फिटनेस बैंड में एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर के साथ-साथ ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल को मापने के लिए एक SpO2 सेंसर है। ये फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर ब्लैक ब्लू ग्रीन मैट ब्लैक पर्पल पिंक और व्हाइट कलर में लिस्टेड है।

    Hero Image
    Huawei Band 10 को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei Band 10 को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में मंगलवार को चाइनीज कंपनी के लेटेस्ट फिटनेस वियरेबल के रूप में पेश किया गया। Huawei का नया फिटनेस बैंड एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर के साथ-साथ ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल को मापने के लिए SpO2 सेंसर से लैस है। Huawei Band 10 में 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले है और यह एक नया स्लीप-हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV) मेट्रिक ऑफर करता है। यह सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei ने अभी तक Huawei Band 10 की प्राइसिंग और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। ये फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, मैट ब्लैक, पर्पल, पिंक और व्हाइट कलर में लिस्टेड है। वियरेबल के ब्लैक और पिंक कलर वेरिएंट में पॉलीमर केस हैं। जबकि बाकी में एल्युमिनियम एलॉय केस हैं।

    Huawei Band 10 के स्पेसिफिकेशन्स

    Huawei Band 10 में 194X368 पिक्सल रेजोल्यूशन और 282ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 1.47-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। ये बैंड टचस्क्रीन नेविगेशन के लिए साइड बटन के साथ स्वाइप और टच जेस्चर सपोर्ट करता है। ये वियरेबल फिटनेस के शौकीनों के लिए 100 वर्कआउट मोड्स ऑफर करता है।

    पिछले साल के Huawei Band 9 की तरह, नया Band 10 5ATM (50 मीटर तक) वाटर रेजिस्टेंट है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और मैग्नेटोमीटर है। वेयरेबल में एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर भी है, और ये SpO2 ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग के साथ आता है। ये स्ट्रेस मॉनिटरिंग और मेंस्ट्रुअल साइकल को भी ट्रैक करता है। वियरेबल में पोटेंशियल A-fib और प्रीमेच्योर बीट्स के लिए अलर्ट देने के लिए एक PPG सेंसर भी शामिल है।

    Huawei Band 10 अपडेटेड स्लीप ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आता है, जिसमें पहनने वाले की नींद के पैटर्न, पीरियड और क्वालिटी के बारे में जानकारी देने के लिए एक नया स्लीप हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV) मेट्रिक शामिल है। इसमें एक इमोशनल वेल-बीइंग ऐप भी है, जिसमें असिस्टेंट यूजर्स के करंट मूड को बेहतर बनाने के तरीके बताता है।

    Huawei का Band 10 ऐप नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल्स और मैसेज के लिए अलर्ट, वेदर अपडेट्स और वेयरेबल से कनेक्टेड फोन के कैमरे के लिए रिमोट शटर एक्सेस देता है। इसमें गुम हुए फोन का पता लगाने के लिए फाइंड फोन फीचर भी है। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपेटिबल है।

    Huawei Band 10 को सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक और AOD फीचर इनेबल होने पर तीन दिनों तक चलेगा। ब्रांड के अनुसार वेयरेबल को केवल 45 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसका माप 43.45x24.86x8.99mm है और इसका वजन लगभग 15 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: फोन का बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे हैकर्स, Android 16 में मिलेगा तगड़ा सिक्योरिटी फीचर