Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP Dragonfly G4 13 Gen: एचपी ने लॉन्च किया नया लैपटॉप, लाखों में है डिवाइस की कीमत, फीचर्स भी हैं जबरदस्त

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 04:18 PM (IST)

    जानें माने ब्रांड एचपी ने अपने कस्टमर्स के लिए नया लैपटॉप लॉन्च किया है जिसे HP Dragonfly G4 13 Gen कहा जा रहा है। इस डिवाइस की कीमत 220000 रुपये से शुरू होती है। ये लैपटॉप अल्ट्रा-थिन और हल्के होते हैं। इस डिवाइस में दो कलर ऑप्शन-नेचुरल सिल्वर या स्लेट ब्लू मिलता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    HP Dragonfly G4 laptop launched with 13th-generation Intel processor, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एचपी ने अपने प्रीमियम अल्ट्रा-थिन और हल्के लैपटॉप लाइनअप का विस्तार करते हुए ड्रैगनफ्लाई G4 को लॉन्च किया है। लैपटॉप का लक्ष्य हाइब्रिड काम के वातावरण में एक प्रीमियम यूजर अनुभव देना है।

    ये लैपटॉप काफी हल्का है क्योंकि इसका वजन 1 किलोग्राम से कम है और यह 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इस लैपटॉप कस्टमाइज और एआई-आधारित नॉइज कम करने वाली तकनीक, एडजस्टेबल बैकग्राउंट ब्लर, एचपी कीस्टोन सुधार और बहुत से लाभ मिलते है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP Dragonfly G4 की कीमत

    HP Dragonfly G4 एचपी ऑनलाइन स्टोर्स और चुनिंदा एचपी वर्ल्ड स्टोर्स पर 2,20,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

    HP Dragonfly G4 के स्पेसिफिकेशंस

    HP का ये लैपटॉप काफी हल्का और पोर्टेबल है और इसका वजन 1 किलो से कम है। इस डिवाइस को नेचुरल सिल्वर या स्लेट ब्लू रंग में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा वैकल्पिक टचस्क्रीन सुविधा के साथ एडवांस नेविगेशन भी मिलता है।

    इस लैपटॉप में एचपी श्योर व्यू की, एडजस्टेबल बैकलाइट ब्राइटनेस और एक बड़े टचपैड के साथ सहज और कस्टमाइज कीबोर्ड विकल्प भी दिया गया है।

    इसके अलावा इसमें पर्याप्त I/O पोर्ट कॉन्फिगरेशन मिलता है। एचपी के इस लैपटॉप में टॉप कवर, पाम रेस्ट कवर और निचले कवर में 90% रीसाइकिल मैग्नीशियम का उपयोग किया जाता है, और 100% स्थायी रूप से प्राप्त बाहरी बॉक्स और पैकेजिंग के साथ आता है।

    इसमें 5MP कैमरे के साथ 88 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मिलता है और इसका एजडस्टेबल ब्लबैकग्राउंड ब्लर बेहतरीन इमेज क्वालिटी देता है।

    मल्टी-कैमरा अनुभव

    यह डुअल वीडियो स्ट्रीम और कैमरा स्विचिंग का सपोर्ट करता है। इसका ऑटो कैमरा चेहरे को ट्रैक करता है और निर्बाध वीडियो अनुभव के लिए उपयुक्त कैमरे का चयन करता है। यह डिवाइस एचपी कीस्टोन करेक्शन के साथ व्हाइटबोर्ड या भौतिक दस्तावेज आसानी से साझा करने का विकल्प देता है। बेहतर बैटरी जीवन के लिए इसमें इंटेलिजेंट हाइबरनेट और ओएलईडी पावर सेविंग मोड दिया गया है।