Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor X1 Smart TV तीन स्क्रीन साइज और 4K रिजोल्यूशन के साथ लॉन्च

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 19 May 2020 05:47 AM (IST)

    Honor ने अपने Smart Life प्रोडक्ट्स के तहत Honor X1 स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी को तीन स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। (फोटो साभार- hihonor)

    Honor X1 Smart TV तीन स्क्रीन साइज और 4K रिजोल्यूशन के साथ लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Honor ने अपने Smart Life प्रोडक्ट्स के तहत Honor X1 स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी को तीन स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी की खास बात यह है कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 4K डिस्प्ले रिजोल्यूशन के साथ आते हैं। कंपनी ने अपने इस नए X1 स्मार्ट टीवी सीरीज को 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कई फीचर्स टीज किए थे। यह नया स्मार्ट टीवी सीरीज MEMC डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor X1 स्मार्ट टीवी बेहद ही पतले डिस्प्ले बेजल के साथ आता है। इसमें नियर फुल स्क्रीन डिस्प्ले का एक्सपीरियंस मिलता है। इस नए सीरीज के तीनों ही मॉडल में 94 फीसद का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। इसमें 3D स्ट्रीमर और टेक्सटर डिजाइन दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी सीरीज लेटेस्ट कॉम्प्रिहेंसिव ऑडियो-वीडियो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जिसमें रियल टाइम डायनैमिक पिक्चर कॉम्पैशेसन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी वीडियो और पिक्चर क्वालिटी की बात करें तो ये 92 फीसद तक कलर गमट को सपोर्ट करता है। इसमें AI मैजिक इमेज क्वालिटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

    Honor X1 10W के चार स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। साथ ही इसमें दो 0.5L इंडिपेंडेंट साउंट चैम्बर्स दिए गए हैं, जिन्हें अंदर की तरफ इंस्टॉल किए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस स्मार्ट टीवी में थिएटर लेवल का साउंड सिस्टम मिलता है। यह Huawei के Histen ऑडियो प्रोसेसिंग एल्गोरिदम के साथ आता है, जिसमें EQ साउंड एडजस्टमेंट सिस्टम फीचर दिया गया है। Honor X1 स्मार्ट स्क्रीन (TV) सीरीज अपग्रेडेड Honghu 818 स्मार्ट चिपसेट प्रोसेसर पर रन करता है। इस प्रोसेसर की खास बात यह है कि ये 8K और 4K वीडियोज को स्मूदली डिकोड कर सकता है। यह स्मार्ट टीवी 2GB RAM और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।