Move to Jagran APP

Honor Pad X8a Nadal Kids Edition टैबलेट भारत में Snapdragon 680 चिपसेट और 5MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

Honor Pad X8a Nadal Kids Edition भारत में लॉन्च हो गया है। बच्चों के लिए डिजाइन किया गया यह टैब इंडियन मार्केट में 13999 रुपये में पेश किया गया है। ऑनर का यह टैब Qualcomm के Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। यह टैब दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB स्टोरेज पर आता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 30 Sep 2024 04:25 PM (IST)
Hero Image
Honor Pad X8a Nadal Kids Edition को 13,999 रुपये हुआ लॉन्च।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor Pad X8a Nadal Kids Edition लॉन्च हो गया है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने Honor Pad X8s को इंडियन मार्केट में पहले लॉन्च कर चुकी थी। अब कंपनी ने इस टैब को खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया है। इसे शॉकप्रूफ डिजाइन के साथ सिलिकन केस के साथ बाजार में उतारा गया है।

कीमत और उपलब्धता

Honor Pad X8a Nadal Kids Edition को 13,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि, लिमिटेड पीरियड ऑफर पर इस टैबलेट को 10,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Honor Pad X8a Nadal Kids Edition की खूबियां

Honor Pad X8s Nadal Kids Edition की खूबियों की बात करें तो इसमें 11-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजोल्यूशन 1290x1200 पिक्सल है। ऑनर का यह टैब Qualcomm के Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। यह टैब दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB स्टोरेज पर आता है।

यह भी पढ़ें: 6000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन सिर्फ 10999 रुपये में, अमेजन पर मिल रही तगड़ी डील

ऑनर के इस टैब के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 5MP का प्राइमरी और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गाय है। Honor Pad X8a Nadal Kids Edition में पेरेंटल कंट्रोल के लिए प्री-इंस्टॉल फैमिली लिंक दिया गया है। इस टैबलेट में 8,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो Google Kids Space और डूडल पैन सपोर्ट के साथ आता है। यह टैब Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर रन करता है।

यह भी पढ़ें: वाह! अब वॉट्सऐप पर भी देख सकते हैं रील, मेटा AI के जरिये बनेगा काम