Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! अब वॉट्सऐप पर भी देख सकते हैं रील, मेटा AI के जरिये बनेगा काम

    Updated: Mon, 30 Sep 2024 02:00 PM (IST)

    वॉट्सऐप पर रील देखने के लिए मेटा एआई में सिर्फ एक प्रॉम्प्ट दर्ज करना होता है। जिस भी इंफ्लूएंसर की आप रील देखना चाहते हैं उसके लिए आपको कुछ इस तरह Show me jagran hitech reels लिखना होता है। इतना करने के बाद आपके सामने संबधित रील्स आ जाती हैं। जब रील पर क्लिक करेंगे तो आपको इंस्टाग्राम पर ही भेज दिया जाता है।

    Hero Image
    वॉट्सऐप रील देखने के लिए मेटा एआई में एक छोटा सा प्रॉम्प्ट दर्ज करना है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल फोटो-वीडियो शेयरिंग और टेक्स्ट करने के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं अब आप वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम की तरह रील भी देख सकते हैं। आपको जानकर यकीन नहीं होगा, लेकिन ऐसा मेटा AI के जरिये किया जा सकता है। आपके वॉट्सऐप पर दिखने वाला नीला सर्कल इसको काम को बखूबी करता है। बस इसके लिए आपको एक छोटा-सा तरीका फॉलो करना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप पर कैसे देखें रील

    वॉट्सऐप पर रील देखने के लिए आपको ज्याजा तामझाम नहीं करना है। सिर्फ आपको मेटा एआई में एक छोटा सा प्रॉम्प्ट दर्ज करना है। जैसे मुझे जागरण हाईटेक की रील देखनी है तो मैं लिखूंगा- Show me jagran hitech reels, इतना लिखते ही आपके सामने जागरण हाईटेक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद रील दिखने लग जाएंगी।

    फेवरेट इंफ्लूएंसर की रील भी देखें 

    अगर आप रील पर क्लिक करेंगे तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर भेज दिया जाएगा। मतलब रील तो आप इंस्टाग्राम पर ही देखेंगे लेकिन तरीका थोड़ा अलग होगा। यहां आप अपने फेवरेट इंफ्लूएंसर की रील भी देख सकते हैं। उसके लिए भी यही तरीका फॉलो करना है।

    बड़े काम का नीला गोला

    मेटा एआई बड़े काम है। यह नीला गोला आपकी बहुत सारी उलझनों को चुटकियों में सॉल्व कर सकता है। सिर्फ एक प्रॉम्प्ट के आधार पर इमेज बनाकर दे सकते हैं। टेक्स्ट को समराइज कर सकता है। आप इसके इस्तेमाल से वॉट्सऐप चैटिंग को मजेदार बना सकते हैं। मेटा एआई को इस्तेमाल करना भी बड़ा आसान है। इसके लिए बस प्रॉम्प्ट दर्ज करना है और कुछ ही पल में हमारे सामने जवाब आ जाता है।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp कॉल आने पर बजेगा आपका मनपसंद गाना, ऐसे सेट करें रिंगटोन