Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3020mAh बैटरी और 13MP कैमरा से लैस Honor 8S हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 26 Apr 2019 01:46 PM (IST)

    Honor 8S एक एंट्री लेवल हैंडसेट है जिसे ब्लू ब्लैक और गोल्ड कलर में पेश किया गया है

    3020mAh बैटरी और 13MP कैमरा से लैस Honor 8S हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने रूस में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। Honor 8S एक एंट्री लेवल हैंडसेट है जिसे ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 8,490 रूबल्स यानी करीब 9,200 रुपये है। इसे रूस में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसे ग्लोबली कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इस कीमत में भारतीय मार्केट में Asus और Realme के स्मार्टफोन्स Honor 8S को टक्कर दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 8S के फीचर्स:

    इसमें 5.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520 × 720 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें IMG PowerVR GE-class GPU मौजूद है। वहीं, इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो EMUI 9.0 पर आधारित है।

    Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

    बैटरी और कैमरा:

    फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ्लैश और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन में ड्यूड्रॉप नॉच भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS, A-GPS समेत कई फीचर्स मौजूद हैं। फोन को पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है, लेकिन इसमें फेस अनलॉकिंग सिस्टम दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    इन 58 स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 9 Pie अपडेट, जानें क्या आपका फोन है इसमें शामिल

    12000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy View 2 होगा लॉन्च, रिलीज तारीख का हुई Reveal

    2 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं ये पासवर्ड, हैक हो सकता है आपका अकाउंट