Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 20 Lite ट्रिपल रियर कैमरा और एंड्रॉइड 9 पाई के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 08 May 2019 12:08 AM (IST)

    Honor 20 Lite मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो ट्रिपल रियर कैमरा ड्यूड्रॉप-स्टाइल नॉच एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है

    Honor 20 Lite ट्रिपल रियर कैमरा और एंड्रॉइड 9 पाई के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Honor 20 Lite को स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को Honor के 21 मई के इवेंट से पहले लॉन्च किया गया है। इस दौरान कंपनी 20 स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। Honor 20 Lite मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो ट्रिपल रियर कैमरा, ड्यूड्रॉप-स्टाइल नॉच, एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। यह फोन पिछले वर्ष नवंबर में लॉन्च किए गए Honor 10 Lite का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन को फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 949 RM यानी करीब 15,900 रुपये है। इस फोन को भारत में कब और कितनी कीमत में लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 20 Lite के फीचर्स: इस फोन को फैंटम रेड, फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो EMUI 9.0 पर आधारित है। इसमें 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और 415 PPI के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरीन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    अगर आप Honor स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छूक हैं तो Amazon पर आपको कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।Honor 8X खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Honor 7C खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    कैमरा और बैटरी: कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्लस का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.4) के साथ आता है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। यह फोन रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Honor स्मार्टफोन्स की एसेसरीज खरीदने के लिए आपको Amazon पर कई ऑफर्स मिल जाएंगे। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Nokia 4.2 Vs Samsung Galaxy M10: जानें स्पेसिफिकेशन्स के मामले में कौन बेहतर

    Vodafone आपके घर पर करेगा 4G प्रीपेड सिम की Free डिलीवरी, जानें कैसे

    Redmi Note 7 Pro से Realme 3 Pro तक इन स्मार्टफोन्स में है 4000mAh

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner