Move to Jagran APP

Nokia 4.2 Vs Samsung Galaxy M10: कीमत से फीचर्स तक कौन है बेहतर

Nokia 4.2 के 3GB + 32GB वैरिएंट को भारत में Rs. 10990 में लॉन्च किया गया है। इसकी टक्कर में बाजार में Galaxy M10 मौजूद है। Galaxy M10 10000 रुपये के प्राइज सेगमेंट में आता है

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 07 May 2019 03:06 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2019 08:50 AM (IST)
Nokia 4.2 Vs Samsung Galaxy M10: कीमत से फीचर्स तक कौन है बेहतर
Nokia 4.2 Vs Samsung Galaxy M10: कीमत से फीचर्स तक कौन है बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Nokia ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 4.2 लॉन्च कर दिया है। Nokia 4.2 के 3GB + 32GB वैरिएंट को भारत में Rs. 10,990 में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फिलहाल इसके 2GB रैम वैरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं किया है। फोन को दो कलर्स ब्लैक और पिंक सैंड में ऑफर किया गया है। Nokia 4.2 कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर एक हफ्ते तक फोन की एक्सक्लुसिवली बिक्री की जाएगी। फोन सेल के लिए आज से उपलब्ध है। एक हफ्ते के बाद फोन कुछ रिटेल आउटलेट्स पर मई 14 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल सभी बड़े रिटेल आउटलेट्स पर देश में 21 मई से शुरू होगी। इसकी टक्कर में बाजार में Galaxy M10 मौजूद है। Galaxy M10 10000 रुपये के प्राइज सेगमेंट में आता है। इसके बड़े मॉडल 2GB रैम/16GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7990 रुपये है। वहीं, 3GB रैम/32GB वैरिएंट की कीमत 8990 रुपये है। जानते हैं दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स के बार में:

loksabha election banner

Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशन्स: Nokia 4.2 में Waterdrop Style Notch के साथ फोन के टॉप और बॉटम में बड़े बेजल्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक, दोनों पर, 2.5D ग्लास दिया गया है। Nokia 4.2 के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Nokia 4.2, Android 9 Pie पर काम करता है। फोन में 5.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। Nokia 4.2 में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 439 SoC के साथ Adreno 505 GPU और 3GB रैम दी गई है।

कैमरा के मामले में फोन के रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी शूटर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की स्टोरेज को मैमोरी कार्ड की मदद से 400GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

अगर आप फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड होना चाहते हैं तो Amazon Summer Sale में मिल रही डील्स आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। Lava Z61 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Panasonic P85 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

Samsung Galaxy M10 स्पेसिफिकेशन्स: इस फोन में 6.2 इंच LCD इंफिनिटी V डिस्प्ले के साथ HD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। फोन में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में Waterdrop Notch दी गई है। M10 में 1.6 GHz Exynos 7870 चिपसेट के साथ 3GB तक की रैम दी गई है। हैंडसेट में 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। M10 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।

Samsung Galaxy M10 को Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

फोन में सिक्योरिटी के लिए सिर्फ फेस अनलॉक दिया गया है। M10 रियर पर ड्यूल कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें 5MP का फ्रंट शूटर मौजूद है। M10 में 3400mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 8.1 Oreo के साथ आता है।

दोनों के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के आधार पर आप आसानी से कम्पेयर कर के अपने लिए बेहतर फोन का चुनाव कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें:

Vivo Y17: 5,000mAh बैटरी वाले फोन की सेल शुरू, मिल रहा है कैशबैक ऑफर

Xiaomi Mi A3, Mi A3 Lite के फीचर्स हुए लीक, Snapdragon 700 सीरीज प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

Huawei P Smart Z लॉन्च से पहले हुआ लिस्ट, पॉप-अप सेल्फी कैमरा समेत ये हैं खास 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.