Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Fire Bolt ने पेश की चार नई स्मार्टवॉच, मिलती हैं कई स्वास्थ्य सुविधाएं, कीमत 1999 रुपये से शुरू

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 08:13 AM (IST)

    Fire Bolt ने अपने यूजर्स के लिए 4 नए स्मार्टवॉच लॉन्च किए है। इस सीरीज को Femme नाम दिया गया है जिसमें Mystic Allure Virgo और Dawn स्मार्टवॉच शामिल ह ...और पढ़ें

    4 new smartwatches launched by Firebolt, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्ट वियरेबल ब्रांड फायर-बोल्ट ने अपनी चार नई स्मार्टवॉच - Mystic, Allure, Virgo और Dawn के साथ अपने Femme कलेक्शन लाइनअप का विस्तार किया है। बता दें कि ये नए फीमेल-सेंट्रिक वियरेबल्स स्लीक स्ट्रैप के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि हर वॉच में एक यूनीक डिजाइन है।

    चारों स्मार्टवॉच ब्रांड के हेल्थ सूट के साथ आती हैं, जिसमें हार्ट रेट ट्रैकर, एसपीओ2 मॉनिटर, स्लीप साइकल मॉनिटर और मेंस्ट्रुअल ट्रैकर शामिल हैं। ये नई वॉच पांच नए कलर वैरिएंट- गोल्ड, सिल्वर, पिंक, ब्लैक और पर्पल में उपलब्ध होंगी। स्मार्टवॉच का लेटेस्ट कलेक्शन पहले से ही Amazon और fireboltt.com पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,999 रुपये से शुरू होती है। आइये, इनके बारे में जानते हैं।

    Fire-Boltt Mystic

    यह स्मार्टवॉच 1.3-इंच गोल AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जो 680nits की पीक ब्राइटनेस और 360X360 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। फायर-बोल्ट मिस्टिक में ब्लूटूथ कॉलिंग, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स, स्मार्ट नोटिफिकेशन और IP67 वाटर रेजिस्टेंस जैसी सुविधाओं मिलती हैं।

    इस स्मार्टवॉच में फुल मेटल बॉडी, डुअल मेटल बटन और एक सिलिकॉन स्ट्रैप है। यह 3 अलग-अलग कलर वेरिएंट- पिंक, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध है। अन्य फीचर की बात करे तो इसमें कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और वेदर अपडेट शामिल हैं। फायर-बोल्ट मिस्टिक की कीमत 2,999 रुपये है।

    Fire-Boltt Allure

    फायर-बोल्ट Allure में गोल मैटेलिक बॉडी और टेक्सचर्ड मेटल स्ट्रैप है। स्मार्टवॉच में 1.09 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसे 240X240 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग, फास्ट चार्जिंग, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, स्मार्ट नोटिफिकेशन, 100+ वॉच फेस और IP67 रेटिंग जैसी कई विशेषताओं के साथ आता है।

    इसके अलावा इसमें मौसम अपडेट, रिमोट कैमरा नियंत्रण, संगीत नियंत्रण जैसे फीचर मिलते है। यह तीन कलर ऑप्शन - रोज गोल्ड, सिल्वर और जेट ब्लैक में उपलब्ध है और इसकी कीमत 2,799 रुपये है।

    Fire-Boltt Virgo

    इस स्मार्टवॉच में 1.09 इंच का राउंड एचडी डिस्प्ले है, जो 240 X240 पिक्सल रिजॉल्यूशन की सुविधा देता है। इसमें आपको 100+ स्पोर्टस मोड, एक 160mAh बैटरी और एक IP68 जल और धूल प्रतिरोधी रेटिंग मिलती है। इसमें मेटल बॉडी, सर्कुलर डायल और स्लीक स्ट्रैप डिजाइन है। ये दो कलर विकल्पों- गोल्ड और पर्पल में उपलब्ध है और मौसम के अपडेट, रिमोट कैमरा कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन और एक इनबिल्ट अलार्म क्लॉक जैसी सुविधाओं के साथ आता है। स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है।

    Fire-Boltt Dawn

    फायर-बोल्ट डॉन में 1.43 इंच का आयताकार एचडी डिस्प्ले, मेटल बॉडी और रोटेटिंग क्राउन है। स्मार्टवॉच इन-बिल्ट स्मार्ट नोटिफिकेशन फंक्शनालिटी के साथ आती है और इसमें IP68 जल प्रतिरोध, रिमोट संगीत नियंत्रण और कई खेल मोड शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वेदर अपडेट, रिमोट कैमरा कंट्रोल, लंबी बैटरी लाइफ और मल्टीपल वॉच फेस शामिल हैं। इसकी कीमत यूजर्स को 1,999 रुपये होगी।