Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Purifier के साथ आता है ये Headphone, कीमत इतनी की खरीद लेंगे कोई भी प्रीमियम फोन

    वैक्यूम क्लीनर और एयर प्यूरीफायर के लिए फेमस कंपनी डायसन ने भारत में अपने डायसन जोन हेडफोन को पेश किया है। ओवर-ईयर हेडफोन एक रिमूवेबल वाइजर के साथ आता है। यह एक एयर प्योरिफायर के रुप में काम करता है। बता दें कि ये डिवाइस पहले ही कुछ मार्केट में अपलब्ध है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 05 Oct 2023 08:12 AM (IST)
    Hero Image
    इस Headphone में मिलता है Air Purifier, यहां जानें कीमत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Dyson ने भारत में अपने डायसन जोन हेडफोन को लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को बीते बुधवार यानी 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया गया था। ये नए ओवर-द-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन मेटल ग्रिल और रिमूवेबल फेस वाइजर की सुविधा के साथ आते हैं, जो इयरकप के अंदर माइक्रो कंप्रेसर और फिल्टर का उपयोग करके यूजर मुंह और नाक में शुद्ध हवा पंप करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा इस हेडफोन में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी) की सुविधा है। इस डिवाइस को MyDyson ऐप की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है, जो यूजर्स को अपने मोबाइल फोन से डिवाइस को कंट्रोल करने देता है। इनमें 40mm ड्राइवर के साथ-साथ 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Dyson Zone की कीमत

    इस डिवाइस को आप भारत में 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप एक एक्स्ट्रा फिल्टर और मल्टीपल पोर्ट चार्जर के साथ जोन एब्सोल्यूट + वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 64,900 रुपये होगी। इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकेंगे।

    यह भी पढ़ें -Realme Buds Wireless 3 के साथ नई जेनरेशन के नेकबैंड के पावर को चलिए सबके सामने लाएं

    Dyson Zone की खासियत

    • जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि डायसन जोन हेडफोन में आपको ANC की सुविधा मिलती है, जो आपके लिए बैकग्राउंड और आसपास के शोर को कम करती है।
    • इसके अलावा इस ऑडियो डिवाइस में आठ ANC माइक्रोफोन हैं। कंपनी का कहना है कि यह माइक्रोफोन एक सेकंड में 3,84,000 बार आसपास के शोर की निगरानी करते हैं।
    • इसके अलावा इसमें टेलीफोनी और ट्रांसपेरेंसी सिस्टम के लिए दो एक्स्ट्रा माइक्रोफोन भी दिए गए हैं। बता दें कि ओवर-द-ईयर वायरलेस हेडफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
    • इस डिवाइस के साथ आपको तीन एएनसी मोड मिलते हैं जिसमें isolation, Conversation और Transparency मोड शामिल हैं। बेस्ट ऑडियो के लिए इसमें आप आइसोलेशन मोड एएनसी का उपयोग कर सकते हैं।
    • डायसन जोन हेडफोन को आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर MyDyson ऐप के साथ काम करता है
    • अगर बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमे आपको ANC के साथ 50 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। अगर आपने एयर प्यूरीफायर और ANC को एक्टिव किया है तो इस डिवाइस को चार घंटे तक उपयोग किया जा सकता है।
    • इस हेडफोन में आपको ऑटो-ऑन/ऑफ सेंसर भी मिलता है, जो उपयोग में न होने पर डिवाइस को ऑटोमेटिकली लो-पावर मोड में डाल देता है।

    यह भी पढ़ें- Redmi SonicBass वायरलेस ईयरफोन हुआ लॉन्च, 1200 रुपये से कम में मिलते हैं ENC जैसे कई खास फीचर्स