Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi SonicBass वायरलेस ईयरफोन हुआ लॉन्च, 1200 रुपये से कम में मिलते हैं ENC जैसे कई खास फीचर्स

    Redmi ने अपने ऑनलाइन इवेंट में कई प्रोडक्ट को लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने दो स्मार्टफोन एक वॉच एक टीली और साथ ही Redmi SonicBass इयरबड्स को भी लॉन्च किया है। इस इयरबड में यूजर को ENC फीचर और डुअल माइक मिलता है। इस डिवाइस को केवल 1199 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइये इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 01 Aug 2023 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    Redmi launched its new Redmi SonicBass earbuds, know the price

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारत में अपना नया Redmi SonicBass वायरलेस 2 ईयरफोन लॉन्च कर दिया है। Xiaomi ने देश में Redmi 12 स्मार्टफोन सीरीज और Redmi Watch 3 Active के साथ इयरफोन लॉन्च किए। वायरलेस इयरफोन डुअल माइक और ENC के साथ आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi SonicBass की कीमत

    Redmi SonicBass वायरलेस 2 ब्लूटूथ इयरफोन 1,199 रुपये की कीमत के साथ आते हैं। इयरफोन काले और नीले रंग विकल्पों में आते हैं और 2 अगस्त से बिक्री पर जाएंगे। कस्टमर्स इयरफोन को फ्लिपकार्ट और mi.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

    Redmi SonicBass  के स्पेसिफिकेशंस

    Redmi SonicBass वायरलेस 2 इयरफोन ब्लूटूथ वर्जन 5.2 के साथ आते हैं और 10 मीटर तक की ब्लूटूथ रेंज देने का वादा करते हैं। वायरलेस इयरफोन मल्टीपॉइंट कनेक्शन सपोर्ट के साथ आते हैं। Redmi SonicBass वायरलेस 2 इयरफोन में डुअल माइक्रोफोन हैं और कॉल के लिए ENC की सुविधा है। कंपनी का दावा है कि इयरफोन परेशानी मुक्त कॉल अनुभव दे सकते हैं।

    Redmi SonicBass के फीचर्स

    वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन 9.2mm सुपरबास ड्राइवर्स के साथ आते हैं, जो एक इमर्सिव और बास साउंट अनुभव देने का दावा करते हैं। इयरफोन में चुंबकीय ईयरबड भी हैं, जो यूजर्स को संगीत चलाने और रोकने में मदद करते हैं।

    Redmi Sonicbass वायरलेस 2 इयरफोन वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं और आसान कंट्रोल देते हैं जो म्यूजिक, वॉल्यूम लेवलऔर ऑन्सर कॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है। Redmi Sonicbass वायरलेस 2 इयरफोन एक बार चार्ज करने पर 16 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देने का वादा करता है।