Move to Jagran APP

IMC 2018: डीटेल ने लॉन्च किए 4 स्मार्ट LED TV, कीमत 20000 रुपये से शुरू

Detel ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (IMC) 2018 के दौरान चार नए स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च किए हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 29 Oct 2018 12:16 PM (IST)Updated: Mon, 29 Oct 2018 06:48 PM (IST)
IMC 2018: डीटेल ने लॉन्च किए 4 स्मार्ट LED TV, कीमत 20000 रुपये से शुरू
IMC 2018: डीटेल ने लॉन्च किए 4 स्मार्ट LED TV, कीमत 20000 रुपये से शुरू

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फीचर फोन निर्माता कंपनी Detel ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (IMC) 2018 के दौरान चार नए स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च किए हैं। Detel के 40 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, 50 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत 29,999 रुपये, 55 इंच टीवी की कीमत 39,999 रुपये और 65 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत 69,999 रुपये है। इन्हें Detel की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप से खरीदा जा सकता है।

loksabha election banner

जानें Detel स्मार्ट एलईडी टीवी की रेंज के बारे में:

इन चारों टीवी के साथ कंपनी फ्री टावर स्पीकर उपलब्ध करा रही है। साथ ही वाई-फाई, प्ले स्टोर ऐप, HDMI इनपुट और 2 यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। यही नहीं, टीवी में म्यूजिक और फोटो जैसे मनोरंजन ऐप्स भी मौजूद हैं। वहीं, टीवी में इंटरनेट कनेक्शन भी दिया गया है। 40 और 50 इंच वाले एलईडी टीवी में फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। वहीं, 55 और 65 इंच एलईडी टीवी में 3840x2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

इसके अलावा चारों टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इन्हें एंड्रॉइड सपोर्ट भी दिया गया है। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि इनमें कौन-सा एंड्रॉइड वर्जन दिया गया है। 40 इंच वाले टीवी में 10 वॉट का स्पीकर लगाया गया है। वहीं, बाकी के तीनों टीवी में 12 वॉट का स्पीकर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने जो पिछले साल 32 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था, उसके साथ फ्री ब्लूटूथ स्पीकर ऑफर किया जा रहा है।

देखा जाए तो स्मार्ट टीवी एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। स्मार्ट टीवी में मनोरंजन के साथ इंटरनेट कनेक्शन भी दिया जाता है जो पुराने केबल कनेक्शन से तो बेहतर ही साबित होता है।

माइक्रोमैक्स ने भी लॉन्च किया था स्मार्ट टीवी:

इससे पहले माइक्रोमैक्स ने भी स्मार्ट टीवी पेश किया था जिसकी कीमत 18,499 रुपये है। Yu Yuphoria Smart TV एंड्रॉइड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यूजर्स कंटेंट को डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन से टीवी पर देख पाएंगे। यानी यूजर्स अपनी टीवी को स्मार्टफोन्स से कनेक्ट कर पाएंगे। माइक्रोमैक्स ने अमेजन इंडिया से साझेदारी की है जिसके तहत इस टीवी को डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा।

इसके फीचर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-micromax-launches-yu-yuphoria-smart-tv-with-40-inch-full-hd-panel-and-quad-core-processor-18522377.html

यह भी पढ़ें:

4000 रु से कम में एंड्रॉइड Oreo के साथ लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स Spark Go, इस फोन से होगी टक्कर

नई सिम लेने के लिए नहीं पड़ेगी आधार की जरुरत, अब होगी Physical Verification

UTS on Mobile ऐप से जनरल टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.