Move to Jagran APP

Daiwa ने भारत में 7,599 रुपये लॉन्च की वाशिंग मशीन, जानें किससे है मुकाबला

Daiwa D65SWM18 एक सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन है। इसकी क्षमता 6.5 किलोग्राम है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 31 Jul 2018 08:10 PM (IST)Updated: Sat, 04 Aug 2018 11:23 PM (IST)
Daiwa ने भारत में 7,599 रुपये लॉन्च की वाशिंग मशीन, जानें किससे है मुकाबला
Daiwa ने भारत में 7,599 रुपये लॉन्च की वाशिंग मशीन, जानें किससे है मुकाबला

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Daiwa ने भारत में बजट रेंज में अपना वाशिंग मशीन लॉन्च किया है। Daiwa D65SWM18 एक सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन है। इसकी क्षमता 6.5 किलोग्राम है। डिवाइस में थर्मल प्रोटेक्शन दी गई है, जिससे ये मोटर को गर्म होने से रोकेगा। इसकी बॉडी रस्ट फ्री है। इसकी बॉडी में हाई क्वालिटी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह ज्यादा समय तक चलेगा। डिवाइस को आप 7,599 रुपये में खरीद सकते हैं।

loksabha election banner

Intex 6.2kg (WMS62TL)

यह एक सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन है, जिसकी क्षमता 6.2 किलोग्राम है। यह 1320 RPM की दर से स्पीन कर सकता है। इसका वजन 19 किलोग्राम है। यह शॉकप्रुफ डिवाइस है। फ्लिपकार्ट पर आप इसे 6,449 रुपये में खरीद सकते हैं।

BPL 6.5kg (BSATL65F1)

यह एक सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन है, जिसकी क्षमता 6.5 किलोग्राम है। यह 1432 RPM की दर से स्पीन कर सकता है। इसका डायमेंशन 87 x 76 x 44 सेंटिमीटर है। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 6,450 है।

Intex 6.2kg (WMSA62RD)

यह एक सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन है, जिसकी क्षमता 6.5 किलोग्राम है। यह 1300 RPM की दर से स्पीन कर सकता है। इसका वजन 21 किलोग्राम है। डिवाइस 340 वॉट बिजली की खपत करता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,399 है।

Whirlpool 7kg Superb Atom 70S

यह भी एक सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन है, जिसकी क्षमता 7 किलोग्राम है। यह ग्रे कलर में उपलब्ध है। डिवाइस 340 वॉट बिजली की खपत करता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 8,799 है।

यह भी पढ़ें:

बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले इन 6 बातों के बारे में जरूर बताएं

फोन के चोरी होने या फिर खोने पर इस तरह लें Whatsapp Chat का बैकअप

कम सैलरी में भी होगी अब ज्यादा बचत, ये एेप्स रोकेंगी फिजूल खर्चे 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.