Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dish TV को टक्कर देने d2h लाया Stream STB और Magic स्टीक, जानें कीमत और फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2020 04:17 PM (IST)

    d2h Stream एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें लाइव टीवी चैनल्स भी देख जा सकेंगे। फोटो साभार d2h ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dish TV को टक्कर देने d2h लाया Stream STB और Magic स्टीक, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। केबल टीवी ऑपरेटर d2h ने भारत में दो नए डिवाइस पेश किए हैं। इसमें से पहला एंड्रॉइड आधारित सेट-टॉप बॉक्स है जिसका नाम d2h Stream है। वहीं, दूसरा Amazon Alexa सपोर्ट के साथ वॉयस इनेबल्ड स्टीक है जिसका नाम d2h Magic है। कीमत की बात करें तो d2h Stream 3,999 रुपये में पेश किया गया है। यह कीमत नए सब्सक्राइबर्स के लिए है। वहीं, मौजूदा यूजर्स अगर इसमें अपग्रेड करते हैं तो उन्हें इसके लिए 2,499 रुपये देने होंगे। वहीं, d2h Magic स्टीक कीमत 1,199 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    d2h Stream के फीचर्स: यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें लाइव टीवी चैनल्स भी देख जा सकेंगे। इसमें Google Play Store के जरिए OTT ऐप्स को डाउनलोड भी किया जा सकेगा। साथ ही इसमें बिल्ट-इन गूगल अस्सिटेंट, क्रोमकास्ट और डॉल्बी ऑडियो मौजूद है। इसमें यूजर्स किसी भी डिवाइस के जरिए सीधा टीवी में कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे।

    d2h Magic के फीचर्स: इस स्टीक के जरिए आप d2h Stream STB को Alexa इनेबल्ड STB में कन्वर्ट कर पाएंगे। यह डॉन्गल और Alexa आधारित रिमोट के साथ आता है। इस मैजिक स्टीक को वॉयस कमांड देते ही आप STB से इंटरेक्ट कर पाएंगे। इस स्टीक के जरिए आप कैब बुक कर पाएंगे, न्यूज पढ़ पाएंगे, रिमाइंडर सेट कर पाएंगे, मूवीज देखना और म्यूजिक सुनने जैसे काम भी कर पाएंगे।

    पिछले वर्ष Dish TV ने भारत में दो स्मार्ट कनेक्टेड डिवाइस लॉन्च किए थे। इसमें एक एंड्राइड आधारित सेट-टॉप बॉक्स शामिल है जिसका नाम Dish SMRT Hub है। वहीं, दूसरा Alexa इनेबल स्मार्ट डोंगल है। इसके जरिए यूजर्स टीवी कंटेंट और वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा का लाभ ले पाएंगे। D2h और Dish TV के दोनों प्रोडक्ट्स की कीमत बिल्कुल एक जैसी है। Dish SMRT Hub सेट-टॉप बॉक्स नए सब्सक्राइबर्स के लिए 3,999 रुपये में और मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए 2,499 रुपये में पेश किया गया था। वहीं, Dish SMRT Kit की कीमत Rs 1,199 है। यहां पढ़ें पूरी खबर