Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    boAt की ये नई वॉच फीमेल्स को करेंगी इंप्रेस, स्टाइल के साथ सेफ्टी का जबरदस्त कॉम्बो, शुरुआती कीमत 1,999 रुपये

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 09:30 AM (IST)

    Boat ने महिलाओं के लिए भारत में दो नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इन वॉच में मेटालिक डिजाइन लुक के साथ कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। ये वॉच फीमेल्स क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Boat Enigma Daze और Enigma Gem भारत में लॉन्च हुए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। boAt Enigma Daze और Boat Enigma Gem स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई हैं। दोनों स्मार्टवॉच SOS लाइव लोकेशन-शेयरिंग को सपोर्ट करती हैं और कंपनी के दावे के मुताबिक ये पांच दिनों तक की बैटरी लाइफ देती हैं। ये ब्लूटूथ कॉलिंग और कस्टमाइजेबल वॉच फेस के सपोर्ट के साथ आती हैं। ये वॉच boAt Crest एप्लिकेशन के साथ कंपैटिबल हैं और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग समेत कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स से लैस हैं। Enigma Daze और Gem में IP67-रेटिंग, सर्कुलर डिस्प्ले और मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मेटैलिक बिल्ड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    boAt Enigma Daze और Enigma Gem की कीमतें

    भारत में boAt Enigma Daze की कीमत 1,999 रुपये से शुरू होती है। इसे चेरी ब्लॉसम, मेटालिक ब्लैक और मेटालिक सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच के मेटालिक गोल्ड वेरिएंट की कीमत 2,199 रुपये है। वहीं, Boat Enigma Gem की कीमत 2,699 रुपये है और इसे मेटालिक ब्लैक, मेटालिक सिल्वर और रोज़ गोल्ड फिनिश में उतारा गया है। दोनों स्मार्टवॉच देश में अमेजन और बोट इंडिया वेबसाइट जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

    boAt Enigma Daze और Enigma Gem के स्पेसिफिकेशन्स

    boAt Enigma Daze में 360 x 360 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 1.3 इंच का TFT सर्कुलर डिस्प्ले है, जबकि Enigma Gem में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ 1.19 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले है। दोनों स्मार्टवॉच यूजर्स को मैपमाईइंडिया सपोर्ट के साथ लाइव लोकेशन के साथ SOS मैसेज शेयर करने की सुविधा देती हैं। डेज वेरिएंट एक फंक्शनल क्राउन और एक डेडिकेटेड SOS बटन के साथ आता है। बोट जेम में क्राउन खुद SOS बटन की तरह काम करता है, जिसे यूजर्स को SOS मैसेज भेजने के लिए दबाकर रखना होगा।

    इन दोनों स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्लीप डेटा और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर जैसे कई वेलनेस मॉनिटरिंग फीचर हैं। ये बोट क्रेस्ट एप्लिकेशन के साथ कंपैटिबल हैं और DIY वॉच फेस स्टूडियो के साथ कस्टमाइजेबल वॉच फेस को सपोर्ट करते हैं।

    ये वॉच ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करते हैं। बोट एनिग्मा डेज और एनिग्मा जेम यूजर्स को क्रेस्ट ऐप के साथ 20 कॉन्टैक्ट्स को स्टोर करने की सुविधा देते हैं। ये स्मार्टवॉच क्यूआर ट्रे से लैस हैं जिनका इस्तेमाल UPI पेमेंट और मेट्रो कार्ड जैसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले क्यूआर कोड को सेव करने के लिए किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Lava ला रहा है नया फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, AI बेस्ड फीचर्स भी होंगे साथ