Lava ला रहा है नया फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, AI बेस्ड फीचर्स भी होंगे साथ
लावा ने कुछ समय पहले Blaze Duo 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी एक नया फोन ला रही है और इसके लिए टीजर जारी कर दिया गया है। इस टीजर में देखा जा सक ...और पढ़ें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा ने हाल ही में भारत में डुअल डिस्प्ले वाला Blaze Duo 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही देश में एक नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन के डिजाइन से इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है। हैंडसेट के रियर कैमरा मॉड्यूल में एक LED लाइट स्ट्रिप दिखाई दे रही है। लावा ने अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम या कोई दूसरी जानकारी नहीं दी है। अगले कुछ दिनों में नए लावा स्मार्टफोन के और भी फीचर ऑनलाइन सामने आने की उम्मीद है।
लावा मोबाइल्स ने भारत में एक नए स्मार्टफोन के आने की जानकारी दी है। कंपनी ने एक X पोस्ट में हैंडसेट का एक टीजर वीडियो शेयर किया है। यहां कैप्शन में लिखा है, 'अब होगा कुछ ऐसा, देखते रह जाओगे' साथ ही यहां 'कमिंग सून' भी लिखा गया है। लेकिन, इसमें फोन के नाम या टाइमलाइन के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
Ab hoga kuch aisa, dekhte reh jaoge! 🤩
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 25, 2024
Coming Soon.#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/lQ31mD1yhc
मिलेगा 50MP का कैमरा
टीजर में, हम अपकमिंग लावा हैंडसेट को डिस्प्ले के टॉप पर एक सेंटर्ड होल-पंच कैमरा कटआउट के साथ देखते हैं। फोन एक रेंक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल भी दिखाई दे रहा है। मॉड्यूल में ये कंफर्म किया गया है कि फोन में AI फीचर्स से लैस 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। एक सर्कुलर LED फ्लैश यूनिट के अलावा, हम रेंक्टेंगुलर मॉड्यूल के अंदर LED लाइट स्ट्रिप्स भी देख सकते हैं।
यहां मौजूद एलईडी लाइट स्ट्रिप्स फंक्शनल हो सकती हैं और इनका इस्तेमाल कॉल, रिमाइंडर या किसी दूसरे अलर्ट को नोटिफाई करने के लिए किया जा सकता है। वे RGB लाइटिंग को भी सपोर्ट कर सकते हैं। ताकि, यूजर्स किसी एक्टिविटी के लिए कलर को पर्सनलाइज कर सकें। हालांकि, इन फंक्शन को लेकर ये केवल अटकलें हैं। पाठक इसे ज्यादा गंभीरता से न लें।
आपको बता दें भारत में लावा का लेटेस्ट फोन Blaze Duo 5G, अमेज़न के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 6GB + 128GB ऑप्शन के लिए 16,999 रुपये है। हैंडसेट में 6.67-इंच 3D कर्व्ड AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 1.58-इंच AMOLED सेकेंडरी स्क्रीन है। ये MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। ये स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है और इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।