Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    boat Chrome Horizon स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, वीडियो वॉच फेस का है सपोर्ट; लेदर वेरिएंट की कीमत 3,099 रुपये

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 04:30 PM (IST)

    Boat Chrome Horizon स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है जिसमें 1.51-इंच AMOLED डिस्प्ले और वीडियो वॉच फेस सपोर्ट है। स्क्रीन में 600 निट्स ब्राइटनेस भी यूजर्स को मिलेगी। वॉच IP68 रेटेड है और इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है। इसमें हार्ट रेट SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग जैसे हेल्थ बेस्ड फीचर्स भी हैं। नई वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और 100+ स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी है।

    Hero Image
    Boat Chrome Horizon को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Boat ने अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप को विस्तार देते हुए नई Chrome Horizon स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच में 1.51-इंच AMOLED डिस्प्ले है और ये वीडियो वॉच फेस सपोर्ट के साथ भी आती है। ये स्मार्टवॉच अब मेजर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boat Chrome Horizon की कीमत और उपलब्धता

    Boat Chrome Horizon स्मार्टवॉच मिडनाइट ब्लैक, रॉयल ब्लू, स्टील ब्लैक, और कोको ब्राउन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 2,799 रुपये है। वहीं, लेदर और मेटल स्ट्रैप ऑप्शन्स को ग्राहक 3,099 रुपये में खरीद पाएंगे। ये प्रोडक्ट Amazon, Flipkart, और Boat की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है।

    AMOLED डिस्प्ले और पर्सनलाइज्ड वॉच फेसेस

    Chrome Horizon में 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन 2.5D कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है और वेक जेस्चर फंक्शनैलिटी को सपोर्ट करती है। इस नई वियरेबल का मेन हाइलाइट वीडियो वॉच फेसेस का सपोर्ट है, जो यूजर्स को वीडियो, एनिमेटेड विज़ुअल्स या फोटो स्लाइडशो को वॉच डायल बैकग्राउंड के रूप में सेट करने की सुविधा देता है। स्मार्टवॉच में मेटालिक डिजाइन है और ये सिलिकॉन, लेदर या मेटल स्ट्रैप्स के साथ उपलब्ध है।

    Crest ऐप के साथ हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग

    Chrome Horizon, Boat Crest ऐप के साथ इंटीग्रेट होती है, जो हेल्थ और वेलनेस ट्रैकिंग फीचर्स की एक रेंज ऑफर करती है। इनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस, स्ट्रेस मेजरमेंट, मेंस्ट्रुअल हेल्थ ट्रैकिंग, HRV (हार्ट रेट वेरिएबिलिटी), और VO2 Max डेटा शामिल हैं। डिवाइस वॉकिंग और रनिंग के लिए ऑटो एक्टिविटी डिटेक्शन के साथ-साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है।

    कॉलिंग फंक्शनैलिटी और यूटिलिटी फीचर्स

    स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट HD स्पीकर और माइक्रोफोन के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स वॉच से सीधे कॉल कर सकते हैं, डायल पैड एक्सेस कर सकते हैं, और 30 तक कॉन्टैक्ट्स सेव कर सकते हैं। डिवाइस में आसान नेविगेशन के लिए फंक्शनल क्राउन है और इसमें स्मार्ट अलर्ट्स, क्विक रिप्लाइज़, फाइंड माय डिवाइस, डू नॉट डिस्टर्ब मोड, और बेडटाइम मोड जैसे फीचर्स हैं।

    300mAh बैटरी के साथ, वॉच ASAP चार्ज को सपोर्ट करती है। इसे 45 मिनट से कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। बैटरी लाइफ रेगलुर यूज में 7 दिन और ब्लूटूथ कॉलिंग इनेबल होने पर 3 दिन तक चलेगी। ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है। एडिशनल टूल्स में अलार्म, वेदर अपडेट्स, फ्लैशलाइट, कैलेंडर, कैलकुलेटर, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल्स, और इन-बिल्ट गेम्स शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: boAt के नए Nirvana Crystl ईयरबड्स हुए लॉन्च, 100 घंटे तक चलेगी बैटरी; इतनी है कीमत