Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 भारत में 5000 mAh की बिग बैटरी के साथ लॉन्च, रेडमी नोट 5 प्रो से टक्कर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Apr 2018 11:59 AM (IST)

    आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 के फीचर्स, कीमत, ऑफर्स, प्रतिस्पर्धी समेत पढ़ें सभी डिटेल्स

    आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 भारत में 5000 mAh की बिग बैटरी के साथ लॉन्च, रेडमी नोट 5 प्रो से टक्कर

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। फ्लिपकार्ट के साथ आसुस की पार्टनरशिप के तहत कंपनी ने आज भारत में अपना बैटरी सेंट्रिक स्मार्टफोन जेनफोन मैक्स प्रो M1 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत इसकी 5000 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसकी दूसरी बड़ी खासियत इसका 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो है। इस फोन की तुलना रेडमी नोट 5 प्रो से की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 की कीमत और वैरिएंट: फोन दो वैरिएंट- 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमश: 10999 रुपये और 12999 रुपये है। फोन मिडनाइट ब्लैक और ग्रे कलर विकल्प में उपलब्ध होगा। इसके अलावा 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन भी उपलब्ध है। इसमें 16MP+5MP कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह वैरिएंट थोड़े समय बाद 14999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।

    ऑफर्स:

    • अगर आप वोडाफोन सब्सक्राइबर हैं तो आपको एक साल के लिए 199 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर स्मार्टफोन की खरीद पर 10GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा।
    • इसके अलावा इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मौजूद है।
    • पुरानी डिवाइस एक्सचेंज करने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ भी दिया जा रहा है।

    आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: आसुस के इस फोन में एज टू एज डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप भी मौजूद है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन मेटल यूनिबॉडी डिजाइन का है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास मौजूद है। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस ओरियो पर कार्य करता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

    कैमरा: फोन में 13MP सेंसर और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसी के साथ आईफोन 10 की तरह पोर्ट्रेट मोड, PDAF और ऑटो फोकस फीचर्स दिया गए हैं। फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सेंसर दिया गया है।

    फ्लिपकार्ट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान: फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन्स के लिए नया प्रोटेक्शन प्लान पेश किया है। इस प्लान के अंतर्गत टूटी स्क्रीन, लिक्विड डैमेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवयेर परेशानियां कवर करेगा। इस प्लान के तहत रिमोट असिस्टेंस भी दिया गया है। पूरा मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान मात्र 49 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान के साथ उपलब्ध होने वला आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 पहला स्मार्टफोन है।

    रेडमी नोट 5 प्रो की डिटेल्स: रेडमी नोट 5 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर के साथ आने वाला शाओमी का पहला फोन है। दावा किया गया है की यह प्रोसेसर 50 प्रतिशत तक हाई परफॉरमेंस, 40 प्रतिशत तक ज्यादा पावर एफिशिएंट है। यह MIUI9 पर आधारित एंड्रॉयड N पर कार्य करता है। कंपनी का दावा है की यह फोन सबसे तेज रेडमी नोट फोन होगा।

    रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का 18:9 डिस्प्ले दिया गया है। शाओमी ने रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5MP सैमसंग सेंसर + 12MP सोनी IMX 486 सेंसर मौजूद है। वीडियोज कैप्चर करने के लिए शाओमी ने इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी जोड़ा है। बेहतर इमेज के लिए कंपनी ने फोन में AI पर आधारित कंप्यूटिंग इंजन का इस्तेमाल किया है। इससे सिंगल कैमरा से बेहतर पोर्ट्रेट सेल्फी ली जा सकेंगी। इसमें 20MP का सोनी IMX 376 सेंसर के साथ एलईडी सेल्फी लाइट भी दी गई है, जिससे लौ लाइट में बेहतर सेल्फी ली जा सकेंगी।

    नोट 5 प्रो में फेस अनलॉक फीचर भी जोड़ा गया है। फोन दो वैरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 13999 और 16999 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    फेसबुक का खुलासा: इस तरह मिलता है फेसबुक को न इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डाटा

    डिस्काउंट पर खरीदिए मोबाइल और लैपटॉप, ई-कॉमर्स कंपनियां दे रहीं ऑफर्स

    iPhone X साल 2017 का हिट स्मार्टफोन, इंडस्ट्री के मुनाफे में रही बड़ी हिस्सेदारी