Asus ZenFone Live L1 इंडोनेशिया में हुआ लॉन्च, शाओमी रेडमी 5A से होगा सीधा मुकाबला
आसुस जेनफोन लाइव एल 1 इंडोनेशिया में 17 मई से बिक्री के लिए तैयार है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने एंड्रॉइड गो बेस्ड स्मार्टफोन Asus ZenFone Live L1 इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इसकी बिक्री इसी महीने की 17 मई को शुरू होगी। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड के गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इस स्मार्टफोन के भारत समेत अन्य देश में लॉन्च होने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 7, 200 रुपये तक होने की संभावना है।
आसुस जेनफोन लाइव L1 के फीचर्स : इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का फुल व्यू एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में बहुत ही पतला बेजल दिया गया है। साथ ही इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चार वेरिएंट पिंक, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर एवं 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1GB और 2GB रैम ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। इसमें पावर के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है।
शाओमी रेडमी 5A से होगा मुकाबला : इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला शाओमी रेडमी 5A से होने वाला है। शाओमी रेडमी 5A के मुख्य फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड नूगॉ बेस्ट मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। रेडमी 5A में 1.4 गीगा हर्ट्ज का क्वॉड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रेडमी 5A 2GB रैम एवं 16GB इंटरनल मेमोरी और 3GB रैम एवं 32GB इंटरनल मेमोरी वाले दो अलग वेरिएंट में उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।