Zenfone Max Pro M1 vs Redmi Note 5 Pro: कम कीमत में महामुकाबला
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने जेनफोन मैक्स प्रो M1 को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी बिक्री 3 मई से शुरू हो जाएगी।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने जेनफोन मैक्स प्रो M1 को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी बिक्री 3 मई से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से एक्सक्ल्यूसिव साझेदारी की है। फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसकी तुलना शाओमी नोट 5 प्रो से होने लगी है। जानते हैं दोनों फोन में कौन रहेगा आपके लिए बेहतर,
डिस्प्ले
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यून 2160×1080पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9। वहीं रेडमी नोट 5 प्रो में भी 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो दोनों ही फोन एक जैसे हैं। दोनों ही फोन में मेटल बॉडी का इस्तेमाल हुआ है।
परफॉर्मेंस
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoCका चिपसेट लगा है।
वहीं रेडमी नोट 5 प्रो में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
जेनफोन मैक्स प्रो M1, रेडमी नोट 5 प्रो की तुलना में 1.54 गुना ज्यादा पॉवरफुल है, लेकिन एक ही चिपसेट का इस्तेमाल और कम मेमोरी के कारण कंपनी का दावा कितना सही है इसे टेस्ट करने पर ही पता चलेगा।
बैटरी
बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में ताकतवर बैटरी दी गई है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की तुलना में 1,000 एमएएच ज्यादा है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो कैमरा में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
अगर आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 एक अच्छी पसंद हो सकता है।
कैमरा
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।
वहीं बात करें आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।
रियर कैमरे की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में सोनी IMX इमेज सेंसर लगा है। जबकि आसुस किस तरह के सेंसर का इस्तेमाल करता है, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है। अगर आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 स्टेबल और एक्युरेसी देता है, तब रियर कैमरे के मायने में ये शाओमी पर भारी पड़ता। लेकिर अगर बात सेल्फी कैमरी की करें तो शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एक तरफा विजेता है। ऐसे में अगर दोनों कैमरे को मिला कर बात की जाए तो शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो का पलड़ा भारी दिखता है।
कीमत
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 के 3जीबी रैम वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि, 4 जीबी रैम वाले डिवाइस की कीमत 12,999 रुपये। वहीं बात करें रेडमी नोट 5 प्रो की तो इसके 4जीबी रैम फोन की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है।
कीमत के मामले में आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में अगर आपके लिए बजट मायने रखता है तो जेनफोन मैक्स प्रो M1 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।