Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस ने दो नए गेमिंग लैपटॉप किए लॉन्च, शाओमी और डेल से होगा मुकाबला

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jun 2018 11:36 AM (IST)

    ताइवान में आयोजित कंप्यूटेक्स 2018 में आसुस ने दो नए ROG लैपटॉप लॉन्च किए हैं। दोनों ही डिवाइस गेमिंग लैपटॉप हैं।

    आसुस ने दो नए गेमिंग लैपटॉप किए लॉन्च, शाओमी और डेल से होगा मुकाबला

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। ताइवान में आयोजित कंप्यूटेक्स 2018 में आसुस ने दो नए ROG लैपटॉप लॉन्च किए हैं। दोनों ही डिवाइस गेमिंग लैपटॉप हैं, जहां ROG का मतलब रिपब्लिक ऑफ गेमिंग है। ROG कंपनी का गेमिंग ब्रैंड है जिसके तहत आसुस अपने गेमिंग प्रोडक्ट्स को लॉन्च करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लैपटॉप्स को 2 कैटेगरीज में बांटा गया है। इनमें ‘स्ट्रिक्स स्कार 2’ और ‘स्ट्रिक हीरो 2’ शामिल हैं।

    • ‘स्ट्रिक्स स्कार 2’- इस लैपटॉप को उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो ‘फर्स्ट पर्सन’ के गेम खेलते हैं। इस लैपटॉप में फ्रेम्स प्रति सेकेंड (एफपीएस) पर खासा ध्यान दिया गया है।
    • ‘स्ट्रिक हीरो 2’- इस लैपटॉप को ‘मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटलफील्ड’ गेम खेलने वाले दर्शकों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है।

    फीचर्स

    रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही लैपटॉप में 15.6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। डिवाइस में काफी पतले बेजल का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो इन लैपटॉप्स में 6 कोर वाले इंटेल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए मिनी डिस्प्ले पोर्ट, यूएसबी-ए, यूएसबी-सी, हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    कीमत

    ‘स्ट्रिक्स स्कार 2’ की कीमत करीब 1,34,192 रुपये से शुरू होगी। जबकि ‘स्ट्रिक हीरो 2’ की कीमत 1,14,053 रुपये से शुरू होगी।

    इनसे होगा मुकाबला

    शाओमी 'मी गेमिंग लैपटॉप'

    लैपटॉप में 15.6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है। लैपटॉप में बहुत कम बैजल दिए गए हैं। लैपटॉप में 7th जेनरेशन का कोर आई7 प्रोसेसर लगा है। डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डिवाइस दो वैरियंट में उपलब्ध है इनमें, 16जीबी रैम के साथ 256जीबी की एसएसडी और 1टीबी की हार्ड डिस्क है। और दूसरे मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी की एसएसडी और 1टीबी की हार्ड डिस्क शामिल है। लैपटॉप में एनवीडिया का GeForce GTX 1060 GPU ग्राफिक्स लगा है। डिवाइस में यूएसबी 3.0 पोर्ट, 2 यूएसबी -सी पोर्ट, एचडीएमआई और एक ऑडियो जैक है।

    डेल G3 15 और डेल G3 17: फीचर्स

    जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि डेल G315 में 15 इंच का डिस्प्ले है। जबकि G317 में 17 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इन लैपटॉप में Nvidia GeForce GTX 1050 और 1060 Max-Q discrete का ग्राफिक्स लगा है। बात करें प्रोसेसर की तो इन लैपटॉप में 8th जनरेशन तक का Intel Core i7 प्रोसेसर लगा है। कंपनी के मुताबिक G3 15 अब तक का सबसे पतला लैपटॉप है। डेल G3 15 तीन कलर वैरियंट में उपलब्ध है। जबकि डेल G3 17 दो कलर वैरियंट में उपलब्ध है।

    डेल G5 15 और डेल G7 15: फीचर्स

    डेल G5 15 और डेल G7 15 में 15 इंच का डिस्प्ले है। दोनों ही लैपटॉप में Nvidia GTX 1060 GPUs का ग्राफिक्स है। डेल G5 में 8th जनरेशन तक का Intel Core i7 प्रोसेसर उपलब्ध है। जबकि डेल G7 में 8th जनरेशन तक का Intel Core i9 प्रोसेसर उपलब्ध है। G7 15 में यूजर्स को 4K डिस्प्ले का विकल्प मिलेगा, जिसका पिक्सल 3840x2160 होगा।

    यह भी पढ़ें:

    डाटा लीक के बाद फिर विवादों में फेसबुक, 60 कंपनियों से साझा की यूजर्स की जानकारी

    Google Maps पर लोकल गाइड बन कर करें कमाई, ये 6 फीचर्स आएंगे आपके काम

    इन 7 स्मार्टफोन्स के कैमरा फीचर्स को भारतीय यूजर्स कर रहे हैं पसंद, जानें क्या है खास