एप्पल आईफोन 8 और 8 प्लस नए कलर वैरिएंट में लॉन्च, जानें 5 खास बातें
Apple iPhone 8, iPhone 8 Plus रेड कलर में हुआ लॉन्च ...और पढ़ें

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। एप्पल के आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस नए कलर में लॉन्च किया गया है। दोनों फोन्स का रेड कलर स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। दोनों फोन्स अब रेड कलर के साथ उसके साथ के एल्युमिनियम बैंड और स्लीक ब्लैक फ्रंट लुक के साथ आएंगे।
जानते हैं इस नए कलर में आए आईफोन 8 और 8 प्लस के बारे में 5 खास बातें:
स्पेसिफिकेशन्स में नहीं है बदलाव: इन फोन्स में स्पेसिफिकेशन्स के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों ही वैरिएंट्स की स्पेसिफिकेशन्स रेग्युलर वैरिएंट्स जैसी ही होगी।
.jpeg)
क्या होगी कीमत? आईफोन 8 रेड की कीमत 67940 रुपये से शुरू है। स्पेशल एडिशन आईफोन्स एप्पल के सभी ऑथोराइजेड रिसेलर्स स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

कहां-कहां उपलब्ध होगा रेड वैरिएंट? आईफोन 8 और 8 प्लस के रेड वैरिएंट्स भारत में मई में लॉन्च होंगे। इसके अलावा ये कोलंबिया, चिली, इजराइल, टर्की समेत कई अन्य देशों में उपलब्ध होंगे। सबसे पहले ये फोन्स 10 अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, होन्ग कोंग, जापान, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और साउथ कोरिया में उपलब्ध होंगे।
.jpg)
एक्सेसरीज भी हुई लॉन्च? एप्पल ने नया प्रोडक्ट रेड आईफोन X लेदर फोलियो को 7900 रुपये की कीमत में पेश किया है। दावा है की इस कवर को यूरोपियन लेदर से बनाया गया है।
.jpg)
रेड वैरिएंट्स कंपनी की पहल का हिस्सा: नए रेड आईफोन्स कंपनी की रेड पहल का हिस्सा हैं। यह प्रोग्राम अफ्रीकन रीजन में HIV और AIDS को फंड देता है।
.jpg)
यह भी पढ़ें:
एयरटेल यूजर्स को 84 दिनों के लिए मिलेगा 164GB डाटा, जियो और वोडा से है टक्कर
हॉनर 10 और मोटो G6 सीरीज के स्मार्टफोन्स 19 अप्रैल को होंगे लॉन्च, पढ़ें संभावित फीचर्स
फेसबुक मैसेज भेजकर आपको देगा जानकारी, आपका डेटा लीक हुआ या नहीं
व्हाट्सएप के बाद फेसबुक मैसेंजर में जल्द उपलब्ध होगा अनसेंड फीचर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।