Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच में लॉन्च, 1.32-इंच AMOLED डिस्प्ले से है लैस; सिंगल चार्ज में 10 दिन चलेगी बैटरी

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 05:00 PM (IST)

    Amazfit की नई स्मार्टवॉच Active 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नई वॉच में 1.32-इंच AMOLED डिस्प्ले है और दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में इसे 10 दिनों तक चलाया जा सकता है। Active 2 ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनिटरिंग रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी हैं। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Amazfit Active 2 को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazfit Active 2 को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। नई Amazfit स्मार्टवॉच में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले है और दावा किया गया है कि ये एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। ये बायोमेट्रिक डेटा पढ़ने और यूजर्स को उनके फिजिकल कंडीशन को ट्रैक करने में मदद करने के लिए फीडबैकदेने के लिए BioTracker 6.0 PPG बायोमेट्रिक सेंसर के साथ आती है। Amazfit Active 2 ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनिटरिंग, रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर ऑफर करता है। इसमें 5ATM वाटर रेजिस्टेंस है और ये Zepp ऐप के साथ कंपैटिबल है। वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazfit Active 2 की भारत में कीमत

    Amazfit Active 2 की भारत में कीमत स्टैंडर्ड वर्जन के लिए 9,999 रुपये और प्रीमियम वर्जन के लिए 11,999 रुपये है। पहला ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है, जबकि प्रीमियम वर्जन ब्लैक लेदर स्ट्रैप और बॉक्स में एडिशनल रेड सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है। इसमें सैफायर ग्लास स्क्रीन कवरिंग है। Amazfit Active 2 को फिलहाल कंपनी की वेबसाइट, Amazon और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    Amazfit Active 2 के स्पेसिफिकेशन्स

    Amazfit Active 2 में 466x466 पिक्सल रेजोल्यूशन और 353ppi पिक्सल डेंसिटी वाला 1.32 इंच का डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले में 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस मिलेगी। इस वियरेबल में नेविगेशन के लिए दो बटन हैं। इसमें 164 वर्कआउट मोड दिए गए हैं, जिनमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, हाईरॉक्स रेस, साइकिलिंग और स्विमिंग आदि शामिल हैं।

    कनेक्टिविटी के लिए, Amazfit Active 2 में ब्लूटूथ 5.2 और BLE है। ये ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट देता है जिससे यूजर्स सीधे अपनी कलाई से वॉयस कॉल कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं। इसमें बायोट्रैकर 6.0 PPG सेंसर है जो यूजर्स को उनकी फिजिकल कंडीशन को ट्रैक करने और समझने में मदद करने के लिए कई तरह के बायोमेट्रिक सिग्नल को पिक करता है। ये Spo2 मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकर के साथ भी आता है।

    इसके अलावा, Amazfit Active 2 मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, ​​स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग और सेडेंटरी रिमाइंडर के साथ आता है। ये वॉच कॉल और SMS नोटिफिकेशन्स और ऐप अलर्ट भी दिखाती है। ये कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और फाइंड माई फोन फीचर ऑफर करता है।

    Amazfit Active 2 में Zepp Flow AI वॉयस कंट्रोल फीचर है जो यूजर्स को अपनी वॉच सेटिंग को कंट्रोल करने, अपने कैलेंडर को एडजस्ट करने और सिर्फ अपनी आवाज से बहुत कुछ करने की इजाजत देता है। ये एंड्रॉइड यूजर्स को कीबोर्ड या स्पीच-टू-टेक्स्ट इनपुट के साथ इंस्टैंट मैसेज का जवाब देने की सुविधा भी देता है।

    इसमें इजी नेविगेशन के लिए पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम का सपोर्ट है। ये यूजर्स को GPS टर्न-बाय-टर्न डायरेक्सन के साथ ऑफलाइन मैप्स का एक्सेस भी देता है। स्मार्टवॉच में एक Zepp Coach फीचर शामिल है जो यूजर्स के लिए पर्सनैलाइज्ड ट्रेनिंग प्लान्स करने का दावा करता है। स्मार्टवॉच में 5ATM वाटर रेजिस्टेंस है। यूजर्स डिवाइस को पेयर किए गए Android या iOS स्मार्टफोन पर Zepp ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं।

    Amazfit Active 2 में 270mAh की बैटरी है जो रेगुलर यूज के साथ 10 दिनों तक और हेवी यूज के साथ पांच दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। स्ट्रैप के बिना, स्टैंडर्ड वर्जन का वजन 29.5 ग्राम है, जबकि प्रीमियम वेरिएंट का वजन 31.65 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G भारत में लॉन्च, 7300mAh की है बैटरी, कीमत 21,999 रुपये से शुरू