Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता HD LED एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी, कीमत केवल 4999 रुपये

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sat, 02 Feb 2019 11:28 AM (IST)

    इस टीवी को केवल Samy की ऐप से ही ऑर्डर किया जा सकता है। साथ ही इस टीवी को ऑर्डर करने पर आपसे शिपिंग चार्जेज भी मांगे जाएंगे

    भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता HD LED एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी, कीमत केवल 4999 रुपये

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत का सबसे सस्ता 32 इंच का SM32-K5500 HD LED एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया गया है। इस टीवी को भारतीय कंपनी Samy Informatics ने लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। हालांकि, जब आप इस टीवी को ऑर्डर करेंगे तो इसकी कीमत ज्यादा हो जाएगी। आपको बता दें कि इस टीवी को केवल Samy की ऐप से ही ऑर्डर किया जा सकता है। साथ ही इस टीवी को ऑर्डर करने पर आपसे शिपिंग चार्जेज भी मांगे जाएंगे। शिपिंग की कीमत 1,800 रुपये प्लस 18 फीसद GST है। इस टीवी की फाइनल कीमत 8,000 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SM32-K5500 HD LED एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी की डिटेल्स:

    इसकी स्क्रीन 32 इंच की है। यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366×786 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। साथ ही इसका डायनेमिक रेश्यो 1000000:1 है। इसमें 10 वॉट के दो स्पीकर्स, SRS Dolby Digital और 5 बैंड एक्यूलाइजर दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस टीवी के सभी पार्ट्स मेड इन इंडिया होंगे। इससे 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

    अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम और 4 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें फेसबुक और यूट्यूब जैसी ऐप्स भी प्री-इंस्टॉल्ड होंगी। यह फोन एंड्रॉइड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं। साथ ही AV आउट पोर्ट और वीडियो इनपुट पोर्ट भी दिए गए हैं। इस टीवी के साथ 3 साल की वारंटी दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Mi Max 4 और Mi Max 4 Pro के फीचर्स हुए लीक, 5800mAH बैटरी समेत ये होंगी खासियतें

    Vodafone Idea ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, मिल रहा 365GB डाटा समेत कॉलिंग और बहुत कुछ

    Flipkart पर चल रही Honor Days सेल में इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 9000 रुपये तक का ऑफ