Xiaomi ने भारत में लांच किया 'Mi Store' एप
भारत में जियाओमी को आए आज पूरा एक साल हो गया और इस अवसर पर कंपनी ने भारत में अपना स्टैंडअलोन एमआइस्टोर एप लांच किया है। यह एप अभी केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसके जरिए कोई भी यूजर अपने स्मार्टफोन से जियाओमी प्रोडक्ट्स खरीद सकता है।
नई दिल्ली। भारत में जियाओमी को आए आज पूरा एक साल हो गया और इस अवसर पर कंपनी ने भारत में अपना स्टैंडअलोन 'एमआइस्टोर एप' लांच किया है। यह एप अभी केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसके जरिए कोई भी यूजर अपने स्मार्टफोन से जियाओमी प्रोडक्ट्स खरीद सकता है।
यह एप एक जैसे ऑरेंज और व्हाइट कलर पैलेट को बनाए रखता है और यहां जियाओमी के वे सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे जो कंपनी के डेस्कटॉप वेबसाइट पर देखने को मिलते हैं। यह एप प्रोडक्ट के हाइ रेज्योलूशन वाले इमेज के साथ उनके डिटेल्स उपलब्ध कराता है। नये ऑफर, डिस्काउंट या प्रोडक्ट लांच होने पर यह एप यूजर को नोटिफिकेशन भी भेजेगा।
भारत में काफी कम समय में जियाओमी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एक मिलियन स्मार्टफोन को पांच माह के समय में बिक्री से लेकर अपनी वेबसाइट के लांचिंग तक यह केवल आगे ही बढ़ता गया।
स्नैपडील, अमेजन, फ्लिपकार्ट के अलावा एमआइ स्टोर एप एक अलग प्लेटफार्म है जहां जियाओमी प्रोडक्ट्स को खरीदा जा सकता है। यह एप 4.6 एमबी का है और इसे गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है।
पढ़ें: Motorola G (Gen3) 2जीबी रैम और वॉटरप्रूफ फीचर्स से होगा लैस !
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।