Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp में जल्द आ सकता है ये नया फीचर, मैसेज पर रिएक्ट करना होगा और भी मेजदार

    WhatsApp जल्द ही स्टिकर रिएक्शन्स फीचर आ सकता है जिससे यूजर्स मैसेज और मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट कर सकेंगे। ये फीचर Android बीटा 2.25.13.23 में देखा गया जो अभी डेवलपमेंट में है। इसमें थर्ड-पार्टी स्टिकर्स के लिए सपोर्ट होगा। ये iMessage जैसा होगा। इसे् बीटा टेस्टर्स के लिए जल्द रोलआउट किया जा सकता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp पर एक नए फीचर की टेस्टिंग जारी है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp एक फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को मैसेज और मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट करने देगा। प्लेटफॉर्म पहले से इमोजी रिएक्शन्स सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स ऐप पर उपलब्ध किसी भी इमोजी से मैसेज के लिए अपनी फीलिंग एक्सप्रेस कर सकते हैं। अब, WhatsApp कथित तौर पर अपने Android ऐप पर मैसेज और मीडिया फाइल्स के लिए 'स्टिकर रिएक्शन्स' ऐड कर रहा है। ये फीचर लेटेस्ट WhatsApp एंड्रॉयड बीटा 2.25.13.23 अपडेट में देखा गया है, जो Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध है और टेस्टर्स अभी इस फीचर को आजमा नहीं सकते क्योंकि ये अभी डेवलपमेंट में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp मैसेज रिएक्शन्स के लिए आ रहे हैं नए तरीके

    फीचर ट्रैकर WABetaInfo के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही लोगों को मैसेज और मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट करने की अनुमति देगा। इससे यूजर्स बिना मैसेज टाइप किए जल्दी रिस्पॉन्स शेयर कर सकेंगे। नया फीचर कथित तौर पर स्टिकर कीबोर्ड में उपलब्ध सभी स्टिकर्स को सपोर्ट करेगा, जिसमें WhatsApp के ऑफिशियल Sticker Store से डाउनलोड किए गए स्टिकर्स भी शामिल हैं।

    फीचर ट्रैकर के मुताबिक, यूजर्स थर्ड-पार्टी स्टिकर्स, जो एक्सटर्नल ऐप्स के जरिए इम्पोर्ट किए गए हैं और पहले से सेव किए गए स्टिकर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे। एनिमेटेड स्टिकर्स को रिएक्शन्स के रूप में सपोर्ट किया जाएगा, जिसमें Lottie Framework से डिजाइन किए गए स्टिकर्स शामिल हैं। एनिमेटेड स्टिकर्स को शामिल करके, WhatsApp ट्रेडिशनल स्टैटिक इमोजी की तुलना में ज्यादा एक्प्रेसिव और डायनामिक विज़ुअल्स के साथ रिएक्शन्स को बेहतर करना चाहता है।

    ये फीचर Android स्मार्टफोन्स के लिए WhatsApp बीटा 2.25.13.23 में डेवलपमेंट में देखा गया। ये अभी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि येकाम प्रोग्रेस में है। स्टिकर रिएक्शन्स फीचर, मैसेज और मीडिया के लिए फिलहाल राइवल मैसेजिंग ऐप iMessage पर सपोर्टेड है।

    इसके अलावा, रिपोर्ट में स्टिकर रिएक्शन फीचर का स्क्रीनशॉट शामिल है, जो हमें ये झलक देता है कि ये रोलआउट होने पर कैसा दिख सकता है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, मैसेज को लॉन्ग-प्रेस करने पर पॉप-अप मेन्यू दिखेगा, जिसमें छह उपलब्ध इमोजी के साथ एक स्टिकर होगा। वर्तमान में, मैसेज रिएक्शन्स स्मार्टफोन पर उपलब्ध सभी इमोजी तक सीमित हैं।

    स्टिकर रिएक्शन्स फंक्शनैलिटी अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और फाइनल रिलीज से पहले बदल सकती है। इसे पहले बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किए जाने की उम्मीद है, इसके बाद ये स्टेबल चैनल पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp की बड़ी जीत, पेगासस मामले में अमेरिकी अदालत ने NSO ग्रुप को ठहराया जिम्मेदार