Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp में होने वाला है बड़ा बदलाव! नहीं दिखेगा फोन नंबर...तो कैसे होगी बात? जानिए

    व्हाट्सएप में जल्द ही एक बड़ा बदलाव होने वाला है। अब यूजर्स को अपना फोन नंबर छुपाने की सुविधा मिलेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप एक प्राइवेसी अपडेट पर काम कर रहा है जिसके तहत यूजरनेम बनाकर मोबाइल नंबर को हाइड किया जा सकेगा। इससे यूजर्स बिना नंबर शेयर किए भी कनेक्ट हो सकेंगे।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp पर होने वाला है बड़ा बदलाव! नहीं दिखेगा फोन नंबर...तो कैसे होगी बात

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ जहां आज बहुत से प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन मॉडल पर चल रहे हैं तो दूसरी तरफ WhatsApp आज भी उन कुछ प्लेटफॉर्म में से एक है जो फ्री में इतनी सारी सुविधाएं दे रहा है। फ्री होने के बाद भी कंपनी हर महीने इस ऐप में कई नए फीचर्स ऐड करती है, जो किसी न किसी तरह से यूजर्स के लिए हेल्पफुल होते हैं। कंपनी ने कुछ वक्त पहले प्लेटफॉर्म पर डिसअपीयरिंग मैसेज से लेकर चैट लॉक और कम्पैनियन डिवाइस सपोर्ट जैसे फीचर्स को ऐड किया है। इतने सारे कमाल फीचर्स के साथ भी ऐप का इंटरफेस काफी क्लीन और यूजर-फ्रेंडली बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब एक बार फिर WhatsApp को एक बड़ा प्राइवेसी अपडेट मिलने वाला है, जो मैसेजिंग ऐप के इस्तेमाल को पूरी तरह से बदल सकता है। दरअसल जल्द ही प्लेटफॉर्म पर आपको अपने मोबाइल नंबर को हाईड करने की सुविधा मिल जाएगी, लेकिन अब सवाल ये है कि अगर फोन नंबर ही नहीं दिखेगा तो किसी से बातचीत कैसे होगी? मोबाइल नंबर से चैट करना सालों से WhatsApp का खास फीचर रहा है। तो अब नया प्राइवेसी फीचर कैसे काम करेगा? चलिए जानें...

    WhatsApp पर नहीं दिखेगा फोन नंबर

    दरअसल, हालिया रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp प्राइवेसी अपडेट पर काम कर रहा है जिसके साथ प्लेटफॉर्म पर यूजर को यूजरनेम बनाकर अपने मोबाइल  नंबर को हाईड करने की सुविधा मिलने वाली है। काफी लंबे वक्त से यूजर्स ऐसे किसी फीचर का वेट कर रहे हैं। WhatsApp भी आखिरकार यूजरनेम के लिए सपोर्ट अपने ऐप में ऐड करने जा रहा है, जिससे लोग अपने मोबाइल नंबर को शेयर किए बिना दूसरों के साथ कनेक्ट हो सकेंगे।

    Photo Credit: WABetaInfo

    WABetaInfo द्वारा ऐप के हाल ही के बीटा वर्जन में इस नए फीचर को देखा गया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी एक्टिव तौर पर इसके इंटरफेस और इसके लिए नियमों की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि यह अभी तक रेगुलर यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन नेक्स्ट अपडेट के साथ फ्यूचर में कंपनी इसे रोल आउट कर सकती है।

    कैसे काम करेगा ये नया फीचर?

    एक बार जब यूजरनेम लाइव हो जाते हैं, तो आप एक अलग हैंडल बना पाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे आप टेलीग्राम या इंस्टाग्राम पर यूजरनेम सेट करते हैं। जब कोई आपसे चैट करना चाहता है और उसके पास आपका मोबाइल नंबर नहीं है, तो उसे जल्द ही आपका यूजरनेम दिखाई देगा। यह खास तौर से ग्रुप चैट में या नए लोगों से जुड़ने पर मददगार हो सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस नए फीचर की लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि फीचर टेस्टिंग के लास्ट स्टेज पर है जिसे बाद इसे पेश किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp स्टेटस में आ रहा बड़ा अपडेट! मिलेगी इंस्टाग्राम से भी बेहतर सुविधा