Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्म! अब एक नहीं बल्कि मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर चला सकेंगे WhatsApp, आ रहा है नया अपडेट

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 12:01 PM (IST)

    अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो अपने WhatsApp Account को एक से ज्यादा डिवाइस पर लॉग इन करना चाहते हैं तो आपके लिए कंपनी जल्द ही एक नया अपडेट जारी करने जा रही है| जिसका नाम है मल्टी डिवाइस स्पोर्ट|

    Hero Image
    यह WABetaInfo की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    WhatsApp Latest Update: अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो अपने वॉट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Account) को एक से ज्यादा डिवाइस (Multi-Device Feature) पर लॉग इन करना चाहते हैं तो आपके लिए कंपनी जल्द ही एक नया अपडेट जारी करने जा रही है| जिसका नाम है मल्टी डिवाइस स्पोर्ट| कंपनी काफी लंबे समय से इस फीचर पर काम कर रही है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp को ट्रैक करने वाली साइट Wabetainfo ने पोस्ट करके यूजर्स को बताया है कि वॉट्सऐप जल्द ही इस फीचर का पब्लिक बीटा वर्जन (Public Beta Version) को रोल आउट करेगा| जो अभी के लिए केवल लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जिसे आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा| ट्रैकर के मुताबिक, मल्टी-डिवाइस बीटा फोन पर इंटरनेट कनेक्शन के बिना वॉट्सऐप वेब (WhatsApp Web) के इस्तेमाल को सक्षम करेगा।

    जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फीचर यूजर्स को एक ही WhatsApp अकाउंट से कई डिवाइस में लॉग इन करने में सक्षम बनाएगा, बिना उनमें से किसी से लॉग आउट किए। इस सुविधा से यूजर्स को एक ही अकाउंट से एक साथ चार डिवाइस तक लिंक करने की अनुमति मिलने की उम्मीद है।

    WhatsApp यूजर्स को मल्टी-डिवाइस बीटा प्रोग्राम में सक्षम होने के लिए Android और iOS में वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर होना चाहिए। पब्लिक बीटा का पहला वर्जन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है| मल्टी-डिवाइस फीचर का एक स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने भी शेयर किया था, और इसमें एक डायलॉग बॉक्स दिखाया गया था जो यूजर्स को मल्टी-डिवाइस बीटा में शामिल होने के लिए इनवाइट करता है।

    Wabetainfo के साथ बातचीत में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने मल्टी-डिवाइस फीचर के बारे में कहा था कि यह फीचर जल्द लॉन्च किया जाएगा। उनके मुताबिक, इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप को यूजर्स के सभी मेसेज और कॉन्टेन्ट को सभी डिवाइसेज़ में उस समय ठीक से सिंक करने में समस्या आ रही है जब फोन की बैटरी खत्म हो जाएगा। लेकिन उनके मुताबिक, कंपनी ने यह समस्या सुलझा ली है और जल्द इस फीचर को लाने की योजना है। वॉट्सऐप चाहता है कि किसी भी डिवाइस पर स्विच करने के दौरान यूजर्स के मैसेज सेफ रहें।