Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर एक साथ भेज सकेंगे 100 मीडिया फाइल, ऐप ने लॉन्च किए तीन नए फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 03:08 PM (IST)

    WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए फीचर पेश किए हैं जिसमें डॉक्यूमेंट कैप्शन लंबे ग्रुप सबजेक्ट और डिस्क्रिप्शन और एक साथ 100 मीडिया फाइलों को शेयर करने की सुविधा मिल रही है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    WhatsApp new feature includes support for sending Up to 100 Media Files

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp भारत में हजारों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से आप अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को कॉल, मैसेज यहां तक कि पैसे भी भेज सकते हैं। अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर कई अपडेट पेश करती रहती है। इसकी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने कुछ नए फीचर्स पेश किए है, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा फीचर

    वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। कंपनी ने अपने ऐप में तीन नई सुविधाओं और सुधारों की घोषणा की है। इन बदलावों में डॉक्यूमेंट कैप्शन, लंबे ग्रुप सबजेक्ट और डिस्क्रिप्शन और एक साथ 100 मीडिया फाइलों को शेयर करना शामिल किया गया है।

    ये सुविधाएं अब उन सभी यूजर्स को मिल रही हैं, जो Google Play Store से अपने Android डिवाइस पर WhatsApp के  लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करते हैं।

    यह भी पढ़ें - TECNO POP 7 Pro Launch: 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, कीमत 7000 रुपये से कम

    iOS के लिए पेश किया बीटा वर्जन

    हाल ही में यह बताया गया कि वॉट्सऐप ने कुछ iOS यजर्स के लिए एक बीटा वर्जन जारी किया है, जो कुछ टेस्टर्स को एक बार में 100 मीडिया फाइलों तक साझा करने देता है।

    वैसे तो iOS यूजर्स के लिए ये फीचर कब रोल आउट होंगे, इसपर कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पहले यूजर्स  किसी भी चैट में एक समय में 30 मीडिया फाइलों को शेयर कर सकते थे। 

    एक साथ भेज सकेंगे 100 मीडिया फाइल

    डॉक्यूमेंट शेयर करते समय यूजर अब अन्य मीडिया फाइलों की तरह इनकी जानकारी देने के लिए एक कैप्शन लिख सकते हैं। इसके साथ ही Android यूजर अब अपने ग्रुप के लिए एक लंबा सबजेक्ट और डिस्क्रिप्शन भी चुन सकते हैं। जैसा कि पहले बताया गया है कि यूजर अब चैट में 100 इमेज और वीडियो तक साझा कर सकते हैं। कंपनी  का मानना है कि अब यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ पूरे एल्बम  को शेयर कर सकते हैं, जो इनके लिए ऐप को अधिक सुलभ बनाएगा। 

    यह भी पढ़ें - iQOO Neo 7 5G Price: 120W फास्ट चार्जिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ iQOO का ये फोन