Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Group Chat Filter: वॉट्सऐप पर पर्सनल और ग्रुप चैट अलग-अलग आएंगी अब नजर, फिल्टर के साथ काम होगा आसान

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 09:16 AM (IST)

    WhatsApp Group Chat Filter अगर आप भी वॉट्सऐप पर कई ग्रुप्स का हिस्सा हैं और अक्सर ग्रुप और पर्सनल चैट को खोजने में परेशानी महसूस करते हैं तो ये नया अपडेट आपका दिल खुश कर सकता है। बहुत जल्द वॉट्सऐप यूजर्स को पर्सनल और ग्रुप चैट्स अलग-अलग कैटेगरी में नजर आएंगी। कंपनी WhatsApp Group Chat Filter फीचर पर काम कर रही है।

    Hero Image
    वॉट्सऐप पर पर्सनल और ग्रुप चैट अलग-अलग आएंगी अब नजर, फिल्टर के साथ काम होगा आसान

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। एक बड़े यूजर ग्रुप के साथ प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग फीचर्स की सुविधा पेश की जाती है।

    अगर आप भी वॉट्सऐप पर कई ग्रुप्स का हिस्सा हैं और अक्सर ग्रुप और पर्सनल चैट को खोजने में परेशानी महसूस करते हैं तो ये नया अपडेट आपका दिल खुश कर सकता है। बहुत जल्द वॉट्सऐप यूजर्स को पर्सनल और ग्रुप चैट्स अलग-अलग कैटेगरी में नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप ग्रुप चैट फिल्टर क्या है

    दरअसल, Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में वॉट्सऐप पर चैट फिल्टर को अपडेट किया गया है। इस नए फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर अपनी कनवर्सेशन पर पूरा कंट्रोल पा सकेंगे।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp Update: वीडियो मैसेज के नहीं शौकीन तो वॉइस नोट्स के साथ कीजिए काम, फीचर को डिसेबल करना हुआ अब आसान

    Wabetainfo की इस रिपोर्ट में वॉट्सऐप चैट फिल्टर को एक स्क्रीनशॉट के जरिए दिखाया गया है। स्क्रीनशॉट में वॉट्सऐप चैट को All, Unread, Contacts और Group कैटेगरी में देखा जा सकेगा।

    दरअसल इससे पहले वॉट्सऐप यूजर्स को Personal कैटेगरी में ग्रुप, कम्युनिटीज और पर्सनल चैट एक साथ लाए जाने की रिपोर्ट मिली थी। वहीं अब Contacts कैटेगरी में पर्सनल चैट और Group कैटेगरी में ग्रुप चैट्स को देखा जा सकेगा। फीचर में नए बदलाव के साथ कंपनी ने Business फिल्टर को भी रिमूव कर दिया है।

    वॉट्सऐप चैट फिल्टर का क्या होगा फायदा

    दरअसल, वॉट्सऐप चैट फिल्टर के साथ यूजर अपनी चैट्स को कैटेगरी में डाल सकेगा। इसी के साथ किसी चैट को जल्दी खोजने में भी मदद मिल सकेगी।

    नए फीचर का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

    बता दें फिल्टर ग्रुप चैट्स फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। ऐसे में वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नया अपडेट बहुत जल्दी पेश किया जाएगा। फिलहाल वॉट्सऐप के नए फीचर को केवल वॉट्सऐप एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

    वॉट्सऐप के इस बदलाव को बीटा Android 2.23.19.7 अपडेट में देखा गया है। वॉट्सऐप का नया अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। यूजर प्ले स्टोर से ऐप को अपडेट कर नए फीचर को चेक कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp Tricks: चैटिंग ऐप पर जरूरी मैसेज नहीं होंगे मिस, ऐसे करें काम के चैट्स को पिन