Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp ला रहा ये खास फीचर, डिलीट किए मैसेज को वापस ला सकेंगे यूजर्स; जानिए कैसे करेगा काम

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 07:47 AM (IST)

    इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब डिलीट किए गए मैसेज को वापस पाने के लिए एक नए टूल पर काम कर रहा है। वॉट्सऐप का Undo बटन आपको हटाए गए संदेशों को फिर से लाने में मदद करेगा। बता दें कि यह फीचर अभी विकास के अधीन है।

    Hero Image
    Undo Button पर काम कर रहा है वॉट्सऐप, यहां जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप आए दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आता रहता है। इसकी आने वाली सुविधाओं की सूची निश्चित रूप से मैसेजिंग ऐप पर आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी। अब वॉट्सऐप डिलीट किए गए मैसेज को वापस पाने के लिए एक नए टूल पर काम कर रहा है। ये फीचर्स यूजर्स को उन मैसेजेस को वापस लाने में मदद करता है, जिसे हम गलती से डिलीट कर देते है। वॉट्सऐप का नया Undo बटन आपको " डिलीट फॉर मी " विकल्प दबाकर हटाए गए चैट को वापस लाने में मदद करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट को ट्रैक करने वाले वैबेटनिफो के अनुसार, वॉट्सऐप जल्द ही एक Undo बटन पेश करने की योजना बना रहा है। इसमें दिखाए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, यदि कोई यूजर डिलीट फॉर मी विकल्प दबाता है, तो वॉट्सऐप तुरंत एक पॉप-अप दिखाता है, जो यूजर से पूछता है कि वह अपनी कदम को Undo करना चाहता है या नहीं। Undo बटन पहले से ही टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप में उपलब्ध है। वॉट्सऐप में भी टेलीग्राम का ही फार्मेट होने की संभावना है। इसके अलावा यूजर को आपके कार्यों को ठीक करने के लिए केवल कुछ मिनट या सेकंड का समय मिलेगा।

    इन फीचर्स पर भी काम कर रहा है वॉट्सऐप

    वॉट्सऐप में यूजर्स के लिए ढेर सारे दिलचस्प फीचर हैं। मैसेजिंग ऐप को एडिट बटन पर भी काम करते हुए देखा गया, जो यूजर को मैसेज भेजने के बाद एडिट करने देगा। इसके साथ ही वॉट्सऐप को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक नए चैट फिल्टर पर काम करते हुए भी देखा गया। वेबसाइट ने वॉट्सऐप डेस्कटॉप बीटा यूजर्स में 2.2221.1 वर्जन पर यह नया फीचर देखा था। XDA द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, यह फ़िल्टर बटन सर्च बार के बगल में दिखाई देता है। जब आप फ़िल्टर का चयन करते हैं, तो वॉट्सऐपआपके द्वारा पढ़ी गई सभी चैट को छिपा देगा और केवल उन चैट को दिखाएगा जिन्हें आपने खोला नहीं है। सभी अपठित चैट को पढ़ने के बाद, आप फ़िल्टर को क्लीयर कर सकते हैं।