Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp स्टेटस से कंपनी करेगी कमाई, जल्द दिखाई देंगे विज्ञापन

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 02 Nov 2018 11:08 AM (IST)

    WhatsApp पर विज्ञापन दिखाया जाना कंपनी की कमाई का प्राथमिक जरिया होगा। यही नहीं, इससे व्यवसायों के लिए लोगों तक पहुंचा भी जा सकेगा

    WhatsApp स्टेटस से कंपनी करेगी कमाई, जल्द दिखाई देंगे विज्ञापन

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इंस्टेंट मैसेजिंग WhatsApp पर जल्द ही यूजर्स को विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं। इस बात की जानकारी WhatsApp मोबाइल मेसेंजिंग सर्विस के उपाध्यक्ष क्रिस डैनियल ने दी है। उन्होंने कहा है कि कंपनी स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन डालने जा रही है। इससे कंपनी की कमाई होगी। यह कमाई का प्राथमिक जरिया होगा। यही नहीं, इससे व्यवसायों के लिए लोगों तक पहुंचा भी जा सकेगा। हालांकि, डैनियल ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि कंपनी इसे कब तक रोलआउट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स की रुचि के मुताबिक मिलेंगे एड!

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp यूजर्स को स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। माना जा रहा है कि जिस तरह से Facebook पर यूजर्स की रुचि के मुताबिक उन्हें विज्ञापन दिखाए जाते हैं ठीक वैसे ही WhatsApp में भी दिखाए जाएंगे। स्टेटस सेक्शन में यूजर्स टेकस्ट, फोटो और वीडियोज को शेयर करते हैं जो 24 घंटे बाद डिलीट हो जाती हैं। इसका मतलब जब भी यूजर्स WhatsApp में किसी का स्टेटस देखेंगे तो उन्हें विज्ञापन भी दिखाई देंगे। 

    इससे पहले WhatsApp ने iOS प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स जोड़े थे। ये सभी फीचर्स iPhone Xr, iPhone Xs और iPhone Xs Max को भी सपोर्ट करते हैं। आपको बता दें कि नए फीचर्स के तहत वॉट्सऐप ने प्लेबैक ऑडियो मैसेज, बब्बल मेन्यू के लिए नए इंटरफेस समेत कई अहम बदलाव किए थे।

    1. पहला फीचर ऑडियो मैसेज से संबंधित है। इस फीचर के तहत iOS यूजर किसी अन्य iOS यूजर्स को WhatsApp पर अगर लगातार ऑडियो मैसेज भेजता है तो यूजर बिना अगले मैसेज पर टैप किए ही उन सभी ऑडियो मैसेजेज को सुन सकेगा। इससे पहले यूजर को एक-एक मैसेज पर टैप कर उसे सुनना पड़ता था।

    2. दूसरे फीचर की बात करें तो यह है बब्बल एक्शन मेन्यू। इस मेन्यू में भी एक नया फीचर एड किया गया है। इस नए फीचर के तहत बब्बल मेन्यू पॉप अप पहले से थोड़ा बड़ा दिखाई देगा। इसमें डिलीट, रिप्लाई, फॉरवर्ड, स्टार, कॉपी जैसे ऑप्शन दिए जाएंगे। इस मेन्यू को री-डिजाइन किया गया है।

    अन्य फीचर्स की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    Honor, Vivo और Oppo ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

    Flipkart बिग दिवाली सेल: 15000 रु के RealMe 2 Pro को मात्र 990 रुपये में खरीदने का मौका

    Lenovo K9 और Lenovo A5 की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू, जानें लॉन्च ऑफर्स