क्या है Cloud Storage और एंड्रायड स्मार्टफोन व कंप्यूटर में कैसे करें इसका इस्तेमाल
आपको अपने स्मार्टफोन और डेस्कटॉप के डाटा का बैकअप लेना होता है या उस डाटा को अन्य जगह स्टोर करना होता है, तो स्टोरेज के लिए क्या करते हैं? यकीनन आप पेनड्राइव या फिर हार्ड ड्राइव में उसे स्टोर करते हैं। स्टोरेज के यह दोनों माध्यम डाटा को डिजिटली स्टोर
आपको अपने स्मार्टफोन और डेस्कटॉप के डाटा का बैकअप लेना होता है या उस डाटा को अन्य जगह स्टोर करना होता है, तो स्टोरेज के लिए क्या करते हैं? यकीनन आप पेनड्राइव या फिर हार्ड ड्राइव में उसे स्टोर करते हैं। स्टोरेज के यह दोनों माध्यम डाटा को डिजिटली स्टोर करते हैं, लेकिन यह डिवाइसेज होती फिजिकल है। इन दोनों स्टोरेज मीडियम के बावजूद भी, एक और अन्य माध्यम है जिससे आप डाटा को स्टोर कर सकते हैं और उसका नाम है Cloud Storage।
बहुत लोग होंगे जिन्होंने Cloud Storage के बारे में सुना होगा,लेकिन काफी लोग ऐसे भी है जो शायद डाटा स्टोरेज के इस एप क्लाउड के बारे में सही तरह से नहीं जानते होंगे कि आखिर क्लाउड स्टोरेज है क्या? दरअसल क्लाउड स्टोरेज डाटा को स्टोर करने का एक virtual medium हैं। दूसरे शब्दों में कहें, तो क्लाउड स्टोरेज के लिए Pen drive और Hard drive की तरह कोई Physical Drive नहीं होती, बल्कि यह एक एप्लीकेशन के फॉर्मेट में डाटा को स्टोर करता है। इसके लिए space विभिन्न companies द्वारा दिया जाता है। Cloud Storage की सर्विस के लिए आपके पास id और password होने चाहिए, इस सर्विस को without internet यूज नहीं किया जा सकता। आजकल क्लाउड स्टोरेज के लिए बहुत सी Drives है जैसे- Google Drive, Drop Box, I cloud, Amazon cloud और One Drive.
एंड्रायड डिवाइस में Cloud Storage के लिए Google Drive by default integrated होता है, जबकि Apple mobiles में यह iCloud Drive और windows phone में One Drive के रूप में उपलब्ध होता है। Cloud Storage सर्विस फोन और डेस्कटॉप दोनों जगह से यूज की जा सकती है। बस इसके लिए आपको अपना e-mail id बनाना होगा और उसके बाद इन (mobile and computer) डिवाइसेज में उपलब्ध files और Folders को आप cloud में store आसानी से कर सकेंगे।
Drop Box: इस एप का हाइलाइट पॉइंट यह है कि windows, Android और Desktop तीनों के लिए यह फ्री में उपलब्ध है। इस एप से एंड्रायड फोन डाटा का बैकअप विंडोज फोन और कंप्यूटर दोनों पर लिया जा सकता है। Drop Box के एप के लिए भी आपके पास id होना जरूरी है।
One drive: प्रमुख कंप्यूटर निर्माता Microsoft की cloud storage service है One drive. इसे एंड्रायड और कंप्यूटर के लिए अलग से डाउनलोड करना पड़ता है। One drive का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास msn account होना जरूरी है, माइक्रोसॉफ्ट की यह सर्विस 10GB डाटा फ्री में उपलब्ध कराती है। अगर फोन से डाटा One drive में स्टोर करना है तो एंड्रायड और विंडोज डिवाइसेज में share option का चुनाव करना होगा, अब अगर यही स्टोरेज आपको कंप्यूटर या डेस्कटॉप से करना है तो Drag and Drop और Copy, Paste का यूज करना होगा।
One drive का फायदा यह है कि इसमें डेस्कटॉप से uploaded डाटा को मोबाइल में और मोबाइल से uploaded डाटा को डेस्कटॉप में आसानी से access कर सकते हैं।
Google Drive: आपकी एंड्रायड मोबाइल में उपलब्ध Google Drive को आप अपने Gmail id और password से Login कर सकते हैं। आपके फोन में Files and Folders की शेयरिंग के लिए आपको share option पर जाना होगा, यहां डाटा स्टोर करने के लिए आपको Google Drive का ऑप्शन उपलब्ध होगा। अब अपने एंड्रायड फोन की setting में जाकर आप auto google store का उपयोग करते हुए फोन में उपलब्ध पिक्चर्स, वीडियो और म्युजिक का backup ले सकते हैं।
Amazon cloud drive: Amazon cloud drive की सर्विस के लिए आपको Amazon account बनाना होगा। Amazon cloud drive और Drop Box दोनो थर्ड पार्टी एप्स है, इन्हें आपको अलग से डाउनलोड करना होगा। एंड्रायड और डेस्कटॉप के लिएAmazon cloud drive फ्री में available है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।