Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Latest Updates 2023: वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, चैटिंग करने का मजा होगा डबल

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 02:34 PM (IST)

    WhatsApp features and updates हाल ही में वॉट्सऐप ने इमेज प्राइवेसी सेटिंग्स और बहुत कुछ के सुधार के लिए कई नई फीचर जारी की। ये अपडेट ग्लोबल स्तर पर यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो चुका है और आने वाले हफ्तों में इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा कंपनी अपने आगामी अपडेट के लिए कई नई फीचर्स पर काम कर रही है।

    Hero Image
    What are the latest WhatsApp features and updates 2022 and 2023 (फोटो-जागरण)

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप यूजर्स एक्सपेरिएंस को और बेहतर बनाने के लिए अपने ऐप को नए फीचर्स के साथ अपडेट करता रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप ने इमेज, प्राइवेसी सेटिंग्स और बहुत कुछ के सुधार के लिए कई नई फीचर जारी कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये अपडेट ग्लोबल स्तर पर यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो चुका है और आने वाले हफ्तों में इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी अपने आगामी अपडेट के लिए कई नई फीचर्स पर काम कर रही है और कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हैं। आइए आपको कुछ अपकमिंग वॉट्सऐप फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो इस साल तक यूजर्स को मिल सकते हैं।

    Private Audience Selector

    यह कंट्रोल करने के लिए कि जब भी आप अपनी स्टेटस अपडेट करते हैं तो कौन उसे देखता है, नई प्राइवेट ऑडियंस सेलेक्टर फीचर आपको प्रत्येक स्टेटस के लिए अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स बदलने की स्वतंत्रता देती है। इसके अलावा, यह फीचर आपके द्वारा अभी-अभी चुने गए कॉन्टैक्ट विकल्प को सेव करेगी और इसे आपके अगले स्टेटस अपडेट के लिए डिफॉल्ट के रूप में सेट करेगी।

    Voice Status

    इस फीचर की मदद से आप 30 सेकंड तक के वॉयस मैसेज को वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट के रूप में रिकॉर्ड और पोस्ट कर सकते हैं। ये वॉयस स्टेटस अपडेट उन यूजर्स के लिए उपयोगी हो सकते हैं जो टाइप करने के बजाय बोलना पसंद करते हैं।

    Accidental delete

    यह वॉट्सऐप अपडेट 'गलती से' डिलीट हुए मैसेजों के लिए एक प्रीव्यू बटन लाता है। नई फीचर तब काम आती है जब आप 'delete a message for everyone' चाहते हैं लेकिन गलती से आप 'delete for me' बटन पर टैप कर देते हैं। इन मामलों में, यह वॉट्सऐप फीचर आपको किसी मैसेज के accidental deletion को पहले जैसा करने के लिए 3 सेकंड की विंडो देगा।

    Dedicated video recording mode

    पहले, WhatsApp से सीधे वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए, यूजर्स को वॉट्सऐप के कैमरा सेक्शन में शटर बटन को दबाकर रखना पड़ता था। लेकिन अब, वीडियो रिकॉर्डिंग मोड के साथ, एक अलग बटन है जो आपको वीडियो रिकॉर्ड करने देता है।