Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter पर आज से 2FA के लिए चुकानी होगी कीमत, फ्री में ऐसे कर सकते हैं सर्विस का इस्तेमाल

    Twitter Paid 2FA सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर यूजर्स के लिए आज से टू- फैक्टर- ऑथेंटिकेशन फीचर का इस्तेमाल पेड होने जा रहा है। ऐसे में एक खास ट्रिक का इस्तेमाल कर फ्री में सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। (फोटो- जागरण)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 20 Mar 2023 10:22 AM (IST)
    Hero Image
    Twitter Paid Subscription For 2FA Know How to Get This Feature For Free, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हैकर्स से ट्विटर अकाउंट की सुरक्षा के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन मायने रखता है। टू- फैक्टर- ऑथेंटिकेशन अकाउंट की सिक्योरिटी का फीचर है। इस फीचर के एनेबल होने पर अकाउंट लॉग करने पर अकाउंट एक्सेस के लिए पासवर्ड, कोड या सिक्योरिटी की जरूरत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ट्विटर अकाउंट पर सिक्योरिटी का यह पुख्ता इंतजाम अब तक तो यूजर के लिए फ्री में उपलब्ध था, लेकिन अब इसकी कीमत चुकानी होगी। जी हां, ट्विटर अकाउंट पर इस सुविधा का इस्तेमाल आज से ही पेड होने जा रहा है।

    आज से ट्विटर ब्लू वालों को ही मिलेगी 2FA की सुरक्षा

    जैसा कि बीते दिनों ट्विटर की ओर से यूजर्स के लिए एलान किया था, 20 मार्च से टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ही मिलेगी।

    आज से यह फीचर पेड हो रहा है। वहीं ट्विटर ब्लू के पेड सब्सक्रिप्शन फी की बात करें तो यह 6800 रुपये के सालाना फी के साथ आता है। जबकि ट्विटर ब्लू का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 650 रुपये में मौजूद है।

    फ्री में कर सकते हैं सुरक्षा फीचर का इस्तेमाल 

    अगर आपने भी अभी तक ट्विटर ब्लू को सब्स्क्राइब नहीं किया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में आपको फ्री में टू- फैक्टर- ऑथेंटिकेशन की सुरक्षा लेने का तरीका बताने जा रहे हैं-

    • सबसे पहले ट्विटर को स्मार्टफोन या वेबसाइट के जरिए ओपन करना होगा।
    • इसके बाद Security and Account Access पर क्लिक करना होगा।
    • यहां Security पर क्लिक कर Two-Factor Authentication पर टैप करना होगा।
    • Two-Factor Authentication के लिए तीन ऑप्शन Text message, Security key और Authentication app नजर आने पर Authentication app का चुनाव करना होगा।
    • इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद टेक कंपनी गूगल या माइक्रोसॉफ्ट के ऑथेंटिकेटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • क्यूआर कोड स्कैन करते ही आप मोबाल ऑथेंटिकेटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    मालूम हो कि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुरक्षा के साथ गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के ऑथेंटिकेटर की सुविधा मौजूद है।

    हालांकि, किसी भी ऑथेंटिकेटर ऐप का इस्तेमाल करने से पहले इससे जुड़ी जानकारियों को पहले जान लें। इसके बाद ही प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से किसी ऐप को फ्री में डाउनलोड करें।