Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेरीफाइड अकाउंट वाले Twitter यूजर्स को Elon Musk का तोहफा, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

    Twitter New Update आने वाले अगले हफ्ते में ट्विटर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ट्विटर अब वेरीफाइड अकाउंट को पहले से ज्यादा प्राथमिकता देगा। आइए आपको बताते हैं कि ट्विटर क्या बड़ा बदलाव करने वाला है। (फाइल फोटो जागरण)

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 19 Mar 2023 06:03 PM (IST)
    Hero Image
    Twitter will prioritise replies by people you follow, verified, unverified accounts: Musk

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्विटर आने वाले हफ्तों में आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले लोगों के रिप्लाई, वेरीफाइड अकाउंट और अंवेरिफाइड अकाउंट के जवाबों को प्राथमिकता देगा। ये जानकारी एलन मस्क ने ट्वीट करके दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि, वेरीफाइड अकाउंट को बॉट अकाउंट द्वारा ट्रोल करना अब 1000 गुना कठिन होगा। यानि अब आपका अकाउंट पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk ने दी ये बड़ी जानकरी

    मस्क ने पहले संकेत दिया था कि वेरीफाइड अकाउंट के ट्वीट्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे जल्द ही घोटालों और स्पैम से लड़ने में मदद मिलेगी। प्रीमियम ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लॉन्च के बाद से, ट्विटर राजस्व बढ़ाने के लिए भुगतान किए गए, वेरीफाइड यूजर को कई लाभ देने की कोशिश कर रहा है।

    ट्विटर ब्लू क्या है?

    ट्विटर की मंथली प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वेब के लिए 650 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड के लिए प्रति माह 900 रुपये का भुगतान करने के बाद यूजर को उसके अकाउंट के आगे ब्लू टिक यानि वेरीफाइड चेक मार्क मिलता है। Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर को ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन, 1080p में वीडियो अपलोड, फ़ोल्डर बुकमार्क, कस्टम नेविगेशन जैसे ढेरों फीचर मिलते हैं।

    ट्विटर में हुए हैं बड़े बदलाव

    पिछले साल 44 अरब डॉलर के बड़े सौदे में अधिग्रहण के बाद से एलन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव किए हैं। मस्क ट्विटर पर एक नया राजस्व मॉडल लेकर आए जिसमें यूजर को वेरिफिकेशन के लिए मासिक शुल्क और प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक शुल्क देना होगा। मॉडल को बाद में मेटा द्वारा कॉपी किया गया, जिसने हाल ही में अपनी मंथली सब्सक्रिप्शन सर्विस 'मेटा वेरिफाइड' लॉन्च की है।

    आम यूजर से 2FA फीचर हटाएगा ट्विटर

    पिछले महीने ट्विटर ने घोषणा की कि SMS-आधारित 2FA को एक्सेस करने के लिए यूजर को ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) लेनी होगी, जिसकी कीमत प्रति माह 8 डॉलर है। जिन यूजर के पास पहले से ही 2FA फीचर है, उनके पास SMS-आधारित 2FA को बनाए रखने के लिए या तो Twitter Blue की सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ेगी या इसे डी-एक्टिवेट करना पड़ेगा।