Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर 10 प्रतिशत की कटौती करेगा Twitter, कंपनी जल्द शुरू करेगी मोनेटाइजेशन फीचर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 05:11 PM (IST)

    Twitter Content Subscription अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एलन मस्क ने बताया है कि कंपनी कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर 10 प्रतिशत की कटौती करेगी। क्रिएटर्स के फॉलोवर्स टेक्स्ट और वीडियो का सब्सक्रिप्शन ले पाएंगे। (फोटो जागरण)

    Hero Image
    Twitter CEO Elon Musk said Twitter take a 10 percent cut on content subscriptions after the first year

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले साल के बाद कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर 10 प्रतिशत की कटौती करेगा। कंपनी ने कहा है कि वे अपने रेवेन्यू सोर्स में बढ़ोतरी लाने के लिए वेबसाइट पर कंटेट का मोनेटाइजेशन करना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महीने की शुरुआत में, ट्विटर के अरबपति मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के क्रिएटर्स अपने फॉलोवर्स को लंबे समय तक टेक्स्ट और घंटों के वीडियो सहित सब्सक्रिप्शन लेने में सक्षम होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर पहले 12 महीने तक कटौती नहीं करेगी।

    सब्सक्रिप्शन में कंपनी करेगी कटौती

    अक्टूबर में बंद हुए अपने $44 बिलियन (लगभग 3,59,700 करोड़ रुपये) के अधिग्रहण के कारण पिछले साल विज्ञापन आय में गिरावट के बाद मस्क रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ट्विटर पर बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईओएस और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर कंपनी के सब्सक्रिप्शन में कटौती दूसरे साल में घटकर 15 फीसदी रह जाएगी, जो पहले साल में 30 फीसदी थी।

    कुछ दिन पहले कंपनी ने हटाए थे फ्री ब्लू टिक

    कुछ दिन पहले ही मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट्स को लेकर एक अहम ऐलान भी किया है। ट्विटर द्वारा कई मशहूर हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था। कंपनी ने एलान किया था कि जो यूजर्स ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेंगे सिर्फ उन्हें ही ब्लू टिक दिया जाएगा। ब्लू टिक पॉपुलर व्यक्तियों को उनके अकाउंट को ऑथेंसिटी देता है, ताकि कोई उसका फेक अकाउंट बनाकर गलत इस्तेमाल न कर सके।

    Twitter ने इन अकाउंट का ब्लू टिक किया फिर से बहाल 

    एलन मस्क ने एक मिलियन से अधिक फॉलोवर्स वाले यूजर का वेरिफिकेशन बैज बहाल कर दिया है। हालांकि बहाल किए गए ब्लू टिक पर ट्विटर की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। बहाल किए गए नीले बैज डिस्प्ले करते हैं कि अकाउंट इसलिए वेरिफाइएड हैं क्योंकि वे ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान कर रहे हैं।

    एजेंसी इनपुट के आधार पर....