Move to Jagran APP

आपने भी तो इंस्टॉल नहीं किए ये 70 ऐप्स, आपका स्मार्टफोन बन सकता है 'डब्बा'

गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं जो आपके स्मार्टफोन के डाटा को प्रभावित कर सकता है

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 03:26 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jan 2019 08:17 AM (IST)
आपने भी तो इंस्टॉल नहीं किए ये 70 ऐप्स, आपका स्मार्टफोन बन सकता है 'डब्बा'
आपने भी तो इंस्टॉल नहीं किए ये 70 ऐप्स, आपका स्मार्टफोन बन सकता है 'डब्बा'

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आप सोच रहे होंगे कि इन ऐप्स में ऐसा क्या है जो आपके स्मार्टफोन को 'डब्बा' बना देगा, तो आपको हम बता देते हैं कि Google Play Store पर कुछ ऐसे खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं जो आपके स्मार्टफोन के डाटा को प्रभावित कर सकता है। इसके बाद आपका स्मार्टफोन किसी काम का नहीं रह जाएगा। ये खतरनाक ऐप्स देखने में किसी सामान्य ऐप्स की तरह ही लगते हैं लेकिन इन ऐप्स की वजह से आपके स्मार्टफोन में वायरस का अटैक होता है। जो आपके निजी डाटा की चोरी तो करता ही है, साथ ही आपके स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी इफेक्ट कर सकता है। पिछले साल गूगल ने इन खतरनाक ऐप्स की लिस्ट जारी की थी। आज हम आपको इन खतरनाक ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Sparkle FlashLight

यह ऐप एक आम फ्लैशलाइट ऐप की तरह ही दिखाई देता है लेकिन भूलकर भी इस ऐप को डाउनलोड न करें। इस ऐप की वजह से आपके सिस्टम में खतरनाक अटैक हो सकता है।

Snake Attack

नोकिया के फीचर फोन्स के लोकप्रिय स्नैक गेम की तरह दिखने वाला ऐप भी काफी खतरनाक है। इस ऐप के माध्यम से आपका डाटा लीक हो सकता है।

Math Solver

एक गणित के गेम की तरह दिखने वाला ऐप काफी खतरनाक है। यूजर्स अपनी मैथमैटिकल इफीसियंशी बढ़ाने के लिए इस तरह के ऐप डाउनलोड करते हैं।

ShapeSorter

Google Play Store पर गेमिंग ऐप के तौर पर मौजूद इस ऐप को भी डाउनलोड करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

इन ऐप्स के अलावा भी कई गेमिंग और यूटिलिटी ऐप्स हैं जिनको अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद यह आपके स्मार्टफोन के डाटा को प्रभावित कर सकते हैं।

Tak A Trip, Magnifeye, Join Up, Zombie Killer, Space Rocket, Neon Pong, Just Flashlight, Table Soccer, Cliff Diver,  Box Stack, Jelly Slice,  AK Blackjack,  Color Tiles,  Animal Match, Roulette Mania, HexaFall, HexaBlocks, PairZap, PDF Converter (PDF to Word DOC), PDF Reader - Viewer (E-Book), PDF Scanner: Text Scanner, OCR, Live Talk - Free Video Chat, Baby Room, Motor Trail, Tattoo Name, Car garage, Japanese Garden, Koi fish, House Terrace, Skirt Design, Yoga Meditation, Shoe rack, Unique T-shirt, Mens Shoes, TV, RuanG TaMu, Idea Glasses, Fashion Muslim, Bracelet, Clothing Drawing, Minimalist Kitchen, Nail Art, Ice cream stick, Roof, Children Clothes, Home Ceiling, PoLa BaJu, Living room, Bookshell, Knitted Baby, Hair Paint, Well Decoration, Painting Mahendi, Bodybuilder, Couple Shirts, Unique Graffiti, Paper Flower, Night Gown, Wardrobe Ideas, Dining Table, Gymnastics, Use Child, Window Design, Hijab StyLe, Wing Chun, Facing Technique

यह भी पढ़ें:

10 हजार रुपये से कम कीमत के ये पावरफुल स्मार्टफोन, मचा रहे हैं धूम

Realme U1 से लेकर Honor 8X तक ये हैं 15 हजार से कम के बेस्ट ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन

Airtel, Vodafone और Jio के 200 रुपये से कम के ये रिचार्ज प्लान्स हैं बेस्ट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.