इस एप से बने फोटो डायरेक्टर और बनाएं फोटो को क्रिएटिव
आपने बहुत से फोटो एडिटर एप्स का इस्तेमाल किया होगा,लेकिन अगर कोई ऐसा आप आपको मिल जाएं, जिसकी मदद से आप फोटो डायरेक्टर बन जाएं तो कैसा लगेगा। एंड्रायड डिवाइसेज में फोटो एडिट करने के लिए एक बेहतर एप्लीकेशन आइ है। इसका नाम है- PhotoDirector Photo Editor App
अपनी फोटोज एडिट करने के लिए आज तक आपने बहुत से फोटो एडिटर एप्स का इस्तेमाल किया होगा,लेकिन अगर कोई ऐसा आप आपको मिल जाएं, जिसकी मदद से आप फोटो डायरेक्टर बन जाएं तो कैसा लगेगा। एंड्रायड डिवाइसेज में फोटो एडिट करने के लिए एक बेहतर एप्लीकेशन आइ है। इसका नाम है- PhotoDirector Photo Editor App
पढ़े: फोन से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं आप
इस एप से आप अपनी तस्वीरों को क्रिएटिव बना सकते हैं और उन्हें मनचाहा रंग व आकार दे सकते हैं। इस एप के द्वारा फोटो एडिट करने के लिए एल्बम से फोटो का चयन करना होता है या फिर आप चाहे तो सीधा यहीं से फोटो ले सकते है। फोटो एडिटिंग के लिए इस एप में मिरर टूल, ब्लेंडर, ब्लर और ओवरलेस और क्रॉप जैसे टूल्स उपलब्ध है।
यह एप अपने प्रत्येक टूल के इस्तेमाल की जानकारी खुद देता है और यही इस एप की विशेषता है। इसके कारण टूल्स को समझना और भी आसान हो जाता है।
पढ़े: Facebook का यह नया टूल आत्महत्या की प्रवृत्ति पर लगाएगा लगाम
इस एप से एडिट किए गए फोटोज को आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, व्हाट्स एप इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं,इतना ही नहीं जैसे ही फोटो फोन में सेव होती है उन्हें शेयर करने के सभी ऑप्शन सामने आ जाते हैं। आप एडिट फोटोज को अपने फोन का वॉलपेपर भी बना सकते है।
PhotoDirector Photo Editor एप इस्तेमाल में बेहद आसान और बेहतर है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।