रिलायंस दे रही 1 महीने तक फ्री मूवी देखने का मौका, रीलॉन्च किया BigFlix
इसके तहत अब यूजर्स 2000 एचडी फिल्में (9 अलग-अलग भाषाओं में) देख पाएंगे। साथ ही कंपनी 1 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन मूवी प्लेटफॉर्म बिगफ्लिक्स को ग्लोबली री-लॉन्च किया है। इसके तहत अब यूजर्स 2000 एचडी फिल्में (9 अलग-अलग भाषाओं में) देख पाएंगे। साथ ही कंपनी 1 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। यह फ्री ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शिबासिश सरकार ने कहा, “हमने बिगफ्लिक्स को 2008 में लॉन्च किया था लेकिन उस समय बाजार इसके अनुकूल नहीं था। इसलिए हमने मौजूदा बाजार को देखते हुए इसे रीलॉन्च किया है”।
देना होगा 50 रुपये प्रति महीने का शुल्क:
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए भारतीय यूजर्स को 50 रुपये प्रति महीने का शुल्क देना होगा। वहीं, इंटरनेशल यूजर्स को 1.99 डॉलर प्रति महीना देना होगा। इसके साथ ही यूजर्स को ट्रांजेक्शनल वीडियो ऑन डिमांड की भी सुविधा दी जा रही है। इसके लिए अगर यूजर्स लेटेस्ट मूवी देखना चाहते हैं तो उन्हें 10 से लेकर 50 रुपये प्रति फिल्म के लिए देने होंगे।
बिगफ्लिक्स के जरिए फिल्म या वीडियोज देखे जा सकते हैं। यूट्यूब की तरह यह भी वीडियोज देखने के लिए एक बेहतर वेबसाइट है। बिगफ्लिक्स की एप भी उपलब्ध है। कंपनी नए वर्जन के लिए धर्मा प्रोडक्शन, डिज्नी स्टूडियो, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर, फैंटम, राजश्री और तेलुगुवन से समझौता भी किया है। कंपनी ने प्रोडेक्ट की रीलॉन्चिंग में क्वालिटी पर खासा ध्यान दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।