Move to Jagran APP

क्या आप भी खेलते हैं PUBG Mobile, अब गेमिंग नहीं रहेगी फ्री, देना होगा इतना शुल्क

PUBG Mobile कुछ देशों में प्रतिबंधित है। लेकिन जल्द ही इसे ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 24 Jan 2019 11:39 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jan 2019 03:33 PM (IST)
क्या आप भी खेलते हैं PUBG Mobile, अब गेमिंग नहीं रहेगी फ्री, देना होगा इतना शुल्क
क्या आप भी खेलते हैं PUBG Mobile, अब गेमिंग नहीं रहेगी फ्री, देना होगा इतना शुल्क

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। PUBG Mobile जल्द ही यूजर्स के लिए Prime और Prime Plus सब्सक्रिप्शन पेश कर सकता है। फिलहाल PUBG Mobile कुछ देशों में प्रतिबंधित है। लेकिन जल्द ही इसे ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस बात की जानकारी लोकप्रिय YouTubers Mr.Ghost Gaming और Allthenewsisgoodnews ने दी गई है। इन लोगों ने दावा किया है कि नया सब्सक्रिप्शन मॉडल KRJP सर्वर पर उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, इन्हें भारत में कब लागू किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

loksabha election banner

जानें क्या होगी सब्सक्रिप्शन की कीमत:

खबरों के मुताबिक, Prime सब्सक्रिप्शन का चार्ज 0.99 डॉलर यानी करीब 71 रुपये होगा। वहीं, Prime Plus सब्सक्रिप्शन का चार्ज 9.99 डॉलर यानी करीब 713 रुपये होगा। हालांकि, Prime Plus सब्सक्रिप्शन का इंट्रोडक्टरी प्राइस 4.99 डॉलर यानी करीब 356 रुपये होगी। Prime सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को 150 UC समेत डेली रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। वहीं, Prime Plus सब्सक्रिप्शन में 300 UC समेत एक महीने तक 20 UC प्रतिदिन (एक महीने में 600 UC) दिए जाएंगे। यानी एक महीने में 300+600 900 UC दिए जाएंगे।

इसके अलावा कुछ अन्य फीचर्स भी जल्द PUBG Mobile में पेश किए जा सकते हैं।

Zombie मोड: PUBG मोबाइल में इस मोड में प्लेयर्स अलग-अलग गेमप्ले मोड्स में 98 अलग Zombies से लड़ पाएंगे। वहीं, क्लासिक मोड में अब तक प्लेयर्स या तो अकेले लड़ते थे या अपनी स्क्वाड के साथ लड़ते थे। हालांकि, हो सकता है की इस मोड को सिर्फ Erangel मैप के छोटे वर्जन पर ही खेला जा सके।

Apocalypse थीम: PUBG season 5 में एक नई थीम आने की उम्मीद है। इसके सीजन 4 में यूजर्स को Vikendi स्नो मैप अपडेट के साथ वाइट विंटर थीम देखने को मिली थी। रिपोर्ट के अनुसार, सीजन 5 में Zombie मोड में Apocalypse थीम मिल सकती है। कई कपडे और फ्रिल्स हैं जिससे नए सीजन में फायर पैटर्न के आने का अंदेशा लगाया जा सकता है।

यहां जानें अन्य फीचर्स की डिटेल

यह भी पढ़ें:

Netflix के शोज और मूवीज को अपने दोस्तों के साथ कर पाएंगे शेयर, जानें कैसे

Sony Xperia XZ4 की तस्वीरें हुई लीक, बड़े डिस्प्ले के साथ जानें क्या हो सकती हैं खासियतें

Paytm Mall Republic Day सेल: इन 5 स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 9000 रुपये तक का डिस्काउंट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.