Paytm Money ऐप पर कर सकते हैं अपने सभी म्युचुअल फंड ट्रैक, जुड़े 10 लाख ग्राहक
यूजर्स अब अपने म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी Paytm के सब्सिडियरी ऐप Paytm Money पर फ्री में ले सकेंगे
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ऐप के जरिए यूजर्स अब अपने म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी Paytm के सब्सिडियरी ऐप Paytm Money पर फ्री में ले सकेंगे। इसके लिए इन्वेस्टर्स को अपने कॉन्सोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट को अपलोड करना होगा। जो कि पेटीएम मनी ऐप पर कार्वे फिनटेक के जरिए जारी किया जा सकेगा। Paytm ने यह जानकारी एक बयान के जरिए दी है।
Paytm Money पर 6 महीने में जुड़े 10 लाख ग्राहक
Paytm Money पर पिछले 6 महीने में 10 लाख से ज्यादा ग्राहक जुड़ चुके हैं। इस ऐप का इस्तेमाल यूजर्स मल्टीपल चैनल्स के एसेट मैनेजमेंट कंपनी, बैंक्स, एडवाजर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स एक प्लेटफॉर्म पर कर पाते हैं। इसके अलावा जिन इन्वेस्टर्स ने इस ऐप के जरिए इन्वेस्ट नहीं भी किया है वे भी अपने डेली प्रोटफोलियो परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं।
Paytm Money के निदेशन प्रवीण जाधव ने कहा, हमारे पास यूजर्स के कई रिक्वेस्ट और फीडबैक मिले हैं जिसमें वे अपने एक्सटर्नल इन्वेस्टमेंट हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए इंपोर्ट कर पा रहे हैं। इसके जरिए सभी इन्वेस्टमेंट को एक जगह पर देखा जा सकता है और इन्वेस्टमेंट डिसीजन को लेने में यूजर्स को सहायता होती है। Paytm Money ने 34 एसेट मैनेजमेंट कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके म्युचुअल फंड इंडस्ट्री के 94 फीसद AUM को कवर करने का दावा किया है।
आपको बता दें कि Paytm का म्युचुअल फंड ऐप बैंगलुरू से ऑपरेट होता है और इसके लिए 250 से ज्यादा लोगों की टीम काम करती है। Paytm का मुख्य लक्ष्य फुल स्टैक इन्वेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस प्रदाता कंपनी बनना है। इस ऐप के जरिए यूजर्स 100 रुपये से ही म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।