Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप ने जारी किया नया फीचर, सिर्फ एडमिन ही कर सकेंगे ग्रुप में मैसेज

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jul 2018 04:27 PM (IST)

    व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन्स अब ग्रुप में भेजे जा रहे गैर-जरुरी मैसेजेज को नियंत्रित कर पाएंगे

    व्हाट्सएप ने जारी किया नया फीचर, सिर्फ एडमिन ही कर सकेंगे ग्रुप में मैसेज

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने ग्रुप एडमिन्स के लिए नया फीचर जारी किया है। इस फीचर को व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉयड एप के 2.18.201 वर्जन और आईफोन एप 2.18.70 स्टेबल वर्जन के लिए रोलआउट किया गया है। खबरों की मानें तो जल्द ही इसे विंडोज फोन में भी जारी किया जाएगा। इस फीचर के तहत अगर व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन, ग्रुप में मैसेजेज को नियंत्रित कर सकेंगे। इससे ग्रुप में गैर-जरुरी मैसेजेज नहीं भेजे जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें नए फीचर के बारे में:

    यह फीचर ग्रुप सेटिंग्स के अंदर दिया गया होगा। इसमें सेंड मैसेज नाम का विकल्प होगा। सेंड मैसेज विकल्प एडिट ग्रुप इंफो के साथ आएगा। इस पर टैप करने के बाद आपको पार्टिसिपेंट और ओनली एडमिन्स का विकल्प मिलेगा। इसमें अगर एडमिन ओनली एडमिन वाले विकल्प पर टैप करता है तो मैसेजेज को केवल एडमिन ही नियंत्रित कर पाएगा।

    आपको बता दें कि इस फीचर को भारत में व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के बढ़ते जारी किया गया है। दरअसल, कई कंपनियां ऐसी हैं जो इस प्लेटफॉर्म के जरिए प्रोडक्ट खरीदती और बेचती हैं। ऐसे ग्रुप्स में कई लोग गैर-जरुरी मैसेज भेजते हैं जिससे अन्य सदस्यों को परेशानी होती है। ऐसे में यह फीचर कंपनियों को ऐसे मैसेजेज को स्पैम करने का अधिकार होगा।

    ग्रुप एडमिन कंट्रोल मई में हुआ था रिलीज:

    आपको बता दें कि सबसे पहले ग्रुप एडमिन कंट्रोल को मई में रिलीज किया गया था। इस दौरान ग्रुप एडमिन को ग्रुप डिसक्रिप्शन और आइकन को बदलने के अधिकार दिए गए थे। साथ ही इस फीचर के तहत यह भी सुनिश्चित किया गयी था कि कोई भी ग्रुप एडमिन उसी ग्रुप के दूसरे एडमिन को नहीं हटा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    अब आधार नंबर की जगह देना होगा Virtual ID, डाटा लीक की परेशानी से मिलेगी निजात

    घर बैठे इस तरह मुफ्त में बनवाएं E-Pan, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

    फिल्मों जैसी सीन को अब इन ड्रोन्स से करें रिकॉर्ड, 50 मीटर तक की ऊचांई से करें शूट