Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो के साथ दूसरे सिम का भी बैलेंस करें चेक, करना होगा बस इतना काम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jun 2017 03:13 PM (IST)

    जियो समेत दूसरी टेलिकॉम कंपनी के यूजर्स अब महज एक टच में ही अपने फोन का बैलेंस चेक पाएंगे

    जियो के साथ दूसरे सिम का भी बैलेंस करें चेक, करना होगा बस इतना काम

    नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो यूजर्स के लिए एक बैलेंस चेक सर्विस पेश की गई है। यह एक एप द्वारा संभव है। इस एप का नाम True Balance है। यह यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज और बैलेंस चेक करने में मदद करेगी। इस एप को बनाने वाली कंपनी के कहा, "भारत में हमारी पहली कंपनी है जो जियो यूजर्स को बैलेंस चेक करने की सुविधा दे रही है। अभी किसी भी कंपनी ने ऐसा नहीं किया है। इस एप के नए वर्जन 2.33 में यूजर्स अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, जियो के अलावा कंपनी एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, एयरसेल और बीएसएनएल का भी बैलेंस चेक करने की सुविधा देती है। आपको बता दें कि यह एप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड की जा सकती है। यूजर्स नीचे दिए गए लिंक पर जाकर भी इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.balancehero.truebalance&hl=en

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कैसे चेक करें True Balance एप पर बैलेंस चेक:

    1. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से यह एप डाउनलोड करनी होगी।

    2. इसके बाद एप को ओपन करें और नीचे की तरफ स्वाइप करें।

    3. अब एप को रिलायंस जियो नंबर पर एसएमएस भेजने की अनुमति दें। यह मैसेज फ्री में भेजा जएगा।

    4. इसके बाद आपके नंबर की बैलेंस डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर होंगी।

    5. अगर आपके फोन में दो सिम स्लॉट हैं तो आप यहां दोनों सिम के बैलेंस चेक कर पाएंगे।

    आपको बता दें कि True Balance एप यूजर्स को महज एक टच में अपने फोन की बैलेंस डिटेल्स जानने की सुविधा देती है। गूगल प्ले पर दिए गए विवरण के मुताबिक, इसमें यूजर्स डाटा पैक बैलेंस, लोकल और एसटीडी कॉल पैक बैलेंस जैसे जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही यह एप यूजर्स को लो बैलेंस और प्लान की एक्सपारी डेट का भी अलर्ट देती है।

    यह भी पढ़ें:

    इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए एप हुआ लॉन्च, अब विशेषज्ञ की सलाह पर नहीं खर्च होंगे पैसे

    स्मार्टफोन में बिना सिम के चलाना हो व्हाट्सएप तो ये है तरीका

    अब व्हाट्सएप पर अपनी प्राइवेट चैट को ऐसे कर सकते हैं लॉक, जानें TRICK