Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इन 5 एप्स की कीमत है 26000 रुपये, जानें आखिर क्या है खास

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 04:45 PM (IST)

    फ्री एप्स के बीच कुछ ऐसी एप्स भी हैं जिनकी कीमत 26000 रुपये तक है

    गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इन 5 एप्स की कीमत है 26000 रुपये, जानें आखिर क्या है खास

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आज तक आपने कई ऐसी एप्स के बारे में सुना होगा, जिन्हें डाउनलोड करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। इनकी कीमत 100, 200 या 300 रुपये तक हो सकती है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी एप को डाउनलोड करने के लिए आपको 26,000 रुपये चुकाने होंगे। चौकिए मत, ये बिल्कुल सही है। हम आपको यहां कुछ ऐसी एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 8000 से 26 हजार रुपये तक है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन एप्स के जरिए ज्यादा कुछ किया भी नहीं जा सकता है। इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इन एप्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. The Most Expensive App:
    कीमत- 26,000 रुपये

    इस एप को डाउनलोड करने से यूजर के फोन की स्क्रीन पर एक डायमंड दिखाई देता है। इसके अलावा इस एप में और कोई फीचर नहीं दिया गया है। यह एप एंड्रायड 4.0 और उसके ऊपर के वर्जन पर काम करता है। हालांकि, इसे अब तक महज 5 लोगों ने ही डाउनलोड किया है। लेकिन इसे 5 रेटिंग जरुर दी गई है।

    2. I'm Rich Man-Most expensive:
    कीमत- 26,000 रुपये

    इस एप को भी डाउनलोड करने से सिर्फ फोन की स्क्रीन पर कीमती स्टोन दिखाई देते हैं। इसे स्टेट्स सिंबल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एंड्रायड 2.3 और उसके ऊपर वर्जन पर काम करता है। इसे भी 5 लोगों ने ही इंस्टॉल किया है। अगर रेटिंग की बात की जाए तो इसे महज 1 यूजर ने 5 रेटिंग दी है।

    3. Most Expensive Android App:
    कीमत- 13,300 रुपये

    यह एप विजेट की तरह काम करती है। यह यूजर के फोन को सर्टिफिकेट देता है जिससे यूजर के स्टेट्स सिंबल का पता चलता है।

    4. Most Expensive App:
    कीमत- 10,000 रुपये

    उपरोक्त एप्स की तरह ये एप भी किसी काम की नहीं है। इस एप में केवल एक ही फीचर दिया गया है। इस फीचर के तहत यूजर की मोबाइल स्क्रीन पर आप मिलेनियर हो यह मैसेज दिखता है। यह एंड्रायड 2.2 और उसके ऊपर के वर्जन के लिए उपलब्ध है।

    5. The Atlas of Internal Medicine:
    कीमत- 8,514 रुपये

    इस एप में लोगों में होने वाले तरह-तरह के डिसऑर्डर दिखाए जाते हैं। ये कलरफुल इमेज स्ट्रॉन्ग विजुअल एप्रोच के साथ होती हैं। इसे अभी तक 50 लोगों ने डाउनलोड किया है। यह एप एंड्रायड 3.0 या उसके ऊपर के वर्जन के लिए उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें:

    WhatsApp पर यूं भेज सकते हैं किसी भी फॉर्मेट की फाइल

    इन मोबाइल एप्स से आ सकता है आपके स्मार्टफोन में वायरस, जल्द करें डिलीट

    गूगल ने प्ले स्टोर का जारी किया नया अपडेट v7.8.74, जानें कैसे करें डाउनलोड